Yuvraj Singh believes the BCCI did not manage his former teammates such as Harbhajan Singh, Virender Sehwag and Zaheer Khan well towards the end of their careers | युवराज ने कहा- करियर के आखिर में मुझे इज्जत नहीं मिली; हरभजन, सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ भी सही बर्ताव नहीं हुआ

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Yuvraj Singh Believes The BCCI Did Not Manage His Former Teammates Such As Harbhajan Singh, Virender Sehwag And Zaheer Khan Well Towards The End Of Their Careers

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 खेले। उन्होंने वनडे में 8701, टेस्ट में 1900 और टी-20 में 1177 रन बनाए। -फाइल

  • युवराज सिंह ने कहा- भविष्य में भारत के लिए लंबे वक्त तक खेलने वाले क्रिकेटर, जो मुश्किल हालात से गुजरा हो उसे आपको सम्मान देना चाहिए
  • 19 साल भारत के लिए खेले इस ऑलराउंडर ने पिछले साल संन्यास लिया था, उन्होंने आखिरी वनडे 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था

पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को लगता है कि करियर के अंत में उन्हें इज्जत नहीं मिली और बीसीसीआई का उनके साथ रवैया गैर पेशेवर रहा। युवराज ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कुछ पूर्व खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा कि करियर के अंत में उन्हें वैसा सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम लोगों के साथ अनप्रोफेशनल व्यवहार हुआ। इसमें हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

भारत के लिए लंबा खेलने वाले क्रिकेटरों को सम्मान मिलना चाहिए: युवराज

युवराज ने आगे कहा कि इन खिलाड़ियों के साथ सही बर्ताव नहीं हुआ। हालांकि, मुझे यह देखकर हैरानी नहीं हुई, क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट का हिस्सा है। मैंने इससे पहले भी ऐसा होते देखा है। इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि भविष्य में भारत के लिए लंबे वक्त तक खेलने वाले क्रिकेटर, जो मुश्किल हालात से गुजरा हो, उसे आपको सम्मान देना चाहिए।

‘गंभीर-सहवाग जैसे खिलाड़ियों को सम्मान नहीं मिला’

गौतम गंभीर जिन्होंने हमें दो वर्ल्ड कप जिताए। सहवाग, जिन्हें सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में देश का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है। जहीर ने 350 विकेट लिए। कम से कम ऐसे खिलाड़ियों को तो इज्जत मिलनी चाहिए।

2017 में युवराज ने आखिरी वनडे खेला था

19 साल भारत के लिए खेलने के बाद युवराज ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन उन्हें, जहीर और सहवाग को कोई फेयरवेल मैच नहीं खेलने को मिला। वे 2017 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार खेले थे। इसी साल की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में टीम इंडिया में फाइनल कमबैक किया था। उसी सीरीज में उन्होंने वनडे में अपने करियर की सबसे बड़ी 150 रन की पारी खेली थी।

युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे खेले

इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 खेले। उन्होंने वनडे में 8701, टेस्ट में 1900 और टी-20 में 1177 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 111 और टेस्ट में 9 विकेट भी लिए।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE to start training program for teachers and students with Facebook, will get training about digital safety and online well-being’ and ‘Augmented Reality | टीचर्स- स्टूडेंट्स के लिए फेसबुक और CBSE ने शुरू किया ट्रेनिंग प्रोग्राम, आज से शुरू रजिस्ट्रेशन

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Career CBSE To Start Training Program For Teachers And Students With Facebook, Will Get Training About Digital Safety And Online Well being’ And ‘Augmented Reality 24 दिन पहले कॉपी लिंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी जानकारी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 30,000 स्टूडेंट्स और […]

You May Like