CBSE to start training program for teachers and students with Facebook, will get training about digital safety and online well-being’ and ‘Augmented Reality | टीचर्स- स्टूडेंट्स के लिए फेसबुक और CBSE ने शुरू किया ट्रेनिंग प्रोग्राम, आज से शुरू रजिस्ट्रेशन

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE To Start Training Program For Teachers And Students With Facebook, Will Get Training About Digital Safety And Online Well being’ And ‘Augmented Reality

24 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 30,000 स्टूडेंट्स और 10,000 टीचर्स होंगे शामिल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) और फेसबुक ने ‘डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन कल्याण’ और ‘संवर्धित वास्तविकता’ (ऑग्मेंटेड रियलिटी) पर टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए एक ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स मॉड्यूल सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह पाठ्यक्रम CBSE की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए डिजिटल सुरक्षा और ऑग्मेंटेड रियलिटी संबंधी प्रमाणित कार्यक्रम शुरू करने के लिए CBSE और फेसबुक के बीच हुई साझेदारी के लिए बधाई देता हूं। CBSE अधिकारियों के मुताबिक, इसका मकसद स्टूडेंट्स को ऑनलाइन सुरक्षा से अवगत कराना और भविष्य के कार्यों के लिए तैयार करना है।

10,000 टीचर्स की होगी ट्रेनिंग

पाठ्यक्रम के तहत सुरक्षा, निजता, मानसिक स्वास्थ्य आदि शामिल हैं। पाठ्यक्रम को इस तरह से तैयार किया गया है कि स्टूडेंट एक जिम्मेदार डिजिटल यूजर बने और खतरे या शोषण की पहचान और इसकी रिपोर्ट कर सकें। सेंटर फॉर सोशल रिसर्च द्वारा शुरू इस ट्रेनिंग में कम से कम 30,000 स्टूडेंट्स को शामिल किया जाएगा। इस समझौते के तहत CBSE को पाठ्यक्रम के तौर पर आर्टिफिशयल रियलिटी शुरू करने में मदद फेसबुक करेगा। इसके पहले चरण में 10,000 टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।

6 जुलाई से शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

तीन हफ्ते के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को बैचों में आयोजित किया जाएगा। डिजिटल सिक्योरिटी के तहत स्टूडेंट्स को इंस्टाग्राम टूलकिट के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 6 से 20 जुलाई तक चलेगी। टीचर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम 10 अगस्त और स्टूडेंट्स के लिए यह प्रोग्राम 6 अगस्त से शुरू होगा। CBSE और फेसबुक की इस ट्रेनिंग में शामिल होने वालों को कोर्स पूरा होने पर ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yes Bank takes possession of ADAG headquarters in Mumbai over non-payment

Thu Jul 30 , 2020
The bank had sent a ‘demand’ notice to Reliance Infrastructure on May 6, asking it to make payment within 60 days. Finally, on July 22, the lender acted to take possession of the two properties due to non-payment. Yes Bank issued a notice in Wednesday’s newspaper stating that it was […]

You May Like