MS Dhoni’s club coach chanchal bhatarcharya on his retirement। dhoni sensed that he will be neglected that’s why he announces retirement | धोनी के क्लब कोच ने कहा- वे अपने बारे में गलत बात बर्दाश्त नहीं कर सकते, उन्हें अहसास हो गया था कि सिलेक्टर्स अनदेखी करेंगे इसलिए रिटायरमेंट लिया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • MS Dhoni’s Club Coach Chanchal Bhatarcharya On His Retirement। Dhoni Sensed That He Will Be Neglected That’s Why He Announces Retirement

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंचल भट्टाचार्य (दाएं) 1996 से 2004 तक कमांडो क्रिकेट क्लब में महेंद्र सिंह धोनी के कोच रहे थे। -फाइल फोटो

  • धोनी के क्लब कोच रहे चंचल भट्टाचार्य ने कहा- उन्हें 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए था, उन्हें थोड़ा इंतजार करना था
  • उन्होंने कहा- धोनी सामने वाले का दिमाग पढ़ लेते हैं और उन्हें पता होता है कि वह उनको लेकर क्या सोच रहा है

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दुनिया को इसकी जानकारी दी। 1996 से 2004 तक कमांडो क्रिकेट क्लब में धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य ने धोनी के रिटायरमेंट पर कहा, ‘‘मैं उन्हें 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहता था।’’

उन्होंने कहा कि धोनी फिट थे। उनका टी-20 में रिकॉर्ड भी शानदार रहा था। लेकिन, उन्हें अहसास हो गया था कि उनकी अनदेखी की जाएगी, इसलिए रिटायरमेंट लेना उन्होंने बेहतर समझा। धोनी के रिटायरमेंट, उनके खेल और व्यक्तित्व को लेकर उनके क्लब कोच ने भास्कर से खास बात की….

1. धोनी के रिटायरमेंट को आप किस तरह देख रहे हैं?
चंचल: महेंद्र सिंह धोनी को यह अहसास हो गया था कि सिलेक्टर्स उनके नाम पर विचार नहीं करेंगे। उन्होंने अब तक इंडिया की ओर से शान से खेला है। उनका वनडे में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता और टेस्ट में भी आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन रही। ऐसे में वह अपनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने बिना किसी को कुछ कहे अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

2. क्या रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने आपसे चर्चा की थी ?
चंचल: धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा करना वाकई चौंकाने वाला है। धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर कभी भी चर्चा नहीं की और उनसे बातचीत के दौरान भी यह अहसास नहीं हुआ कि वे रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

3. आपके मुताबिक, क्या धोनी के रिटायरमेंट लेने का यह सही समय है?
चंचल: मैं धोनी को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप तक खेलते देखना चाहते था। वह फिट थे। टी-20 में उनका बेहतर रिकॉर्ड रहा है। उन्हें इंतजार करना चाहिए था। हालांकि, उन्हें टीम में अपनी अनदेखी का अंदाजा हो गया था। इसलिए ही उन्होंने बल्ला टांगने का फैसला किया।

4. क्या धोनी बचपन में भी इसी तरह चौंकाने वाला निर्णय लेते थे?
चंचल: जब तक वह मेरे क्लब में खेले, तब तक उन्होंने कभी चौंकाने वाला फैसला नहीं लिया। 2007 के बाद से उनके माइंड को पढ़ना मुश्किल था। कोई नहीं बता सकता है कि वह कब, क्या फैसला लेंगे। यही नहीं, वह सामने वाले के माइंड को पढ़ लेते हैं। उन्हें यह पता होता है कि सामने वाला उनको लेकर क्या सोच रहा है।

धोनी से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें

धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट:39 साल के धोनी बोले- प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, अब मुझे रिटायर समझें; कोहली ने कहा- हर चीज के लिए शुक्रिया कप्तान!

धोनी के कोच की जुबानी उनकी कहानी:क्लब में धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य ने कहा- वे गुस्सा जताते नहीं, सिर्फ नाक टेढ़ी कर लेते हैं; किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर लेते थे

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE latest updates| 809 students of the country reached Supreme Court against organizing CBSE compartment examination, filed a petition demanding postponement of examination. | कंपार्टमेंट परीक्षा के आयोजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे देश के 809 स्टूडेंट्स, याचिका दायर कर परीक्षा स्थगित करने की मांग की

Sun Aug 16 , 2020
Hindi News Career CBSE Latest Updates| 809 Students Of The Country Reached Supreme Court Against Organizing CBSE Compartment Examination, Filed A Petition Demanding Postponement Of Examination. 3 दिन पहले कॉपी लिंक इस साल CBSE 10वीं में 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं में 87,651 स्टूडेंट्स की आई कंपार्टमेंट ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन […]

You May Like