- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar: Shekhpura Three Dead, Including Mother And Son, Father Seriously Injured Due To Lightning Strikes
शेखपुरा30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शेखपुरा: युवक राजीव कुमार के शव को ले जाते लोग।
- खेत में काम कर रहे पिता को खाना देने जा रहा था युवक, रास्ते में हुई मौत
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड में दो अलग-अलग गांवों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से चेवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया।
पहली घटना करंडे थाना अंतर्गत करंडे गांव की है। यहां घर के समीप एक पेड़ पर बिजली गिरने से 26 वर्षीय महिला बबीता देवी और उसके 8 साल के बेटे टूजी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के पिता शिव कुमार मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूसरी घटना चेवाड़ा थाना अंतर्गत एकरामा गांव की है। यहां अपने पिता उदय यादव को खेत में खाना पहुंचाने जा रहे युवक राजीव कुमार पर बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0