सूने मकान का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात व एक लाख नकदी चोरी

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने, चांदी व एक लाख रुपये नकदी सहित कुल 15 लाख रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में पुरानीबस्ती पु‍ल‍िस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी चौक के सामने बंजारी मंदिर के पास कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी राजेन्द्र ओझा (65) ने रव‍िवार की देर शाम को रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी बिजली विभाग में सेक्शन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। 26 सितम्‍बर की शाम 6 बजे अपने परिवार के साथ बेटी के घर ग्राम सरोना गया हुआ था। 27 सितम्‍बर की शाम वापस आने पर किसी ने पीड़‍ित के घर में लगा चैनल गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश कर आलमारी के लॉकर में रखा नकदी 1 लाख रुपये एवं सोने का 10 नग कंगन, 1 नग बड़ा लाकेट वाला मंगलसूत्र सोने का, 15 नग छोटी बड़ी अंगुठिया सोने की, 3 नग सोने की चैन, 5 जोड़ी छोटी बड़ी झुमका सोने की, 3 नग सोने का लाकेट, 1 नग सोने का बिन्दिया  एवं 1 नग नथनी सोने की, नाक की फुल्ली 7 नग सोने की, 2 नग सोने का सिक्का, 2 नग सोने के टुकड़े, दो प्लास्टिक के झिल्ली में रखे करीब 75-75 ग्राम के सोने के आभूषण, तथा चांदी का पैर पट्टी 1 जोड़ी, चांदी की बिछिया 1 जोड़ी, व 1 नग चांदी की अंगूठी कुल 15 लाख रुपये की चोरी किसी ने कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोप‍ित के खिलाफ अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुल‍िस आस-पास लगे सीसी टीव्ही कैमरों की जांच भी कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: कुशीनगर एयरपोर्ट पर 08 अक्टूबर को लैंड करेगी श्रीलंकन बोइंग-737 फ्लाइट

यह खबर भी पढ़े: युवाओं में देश प्रेम की अलख जगाती हैं भगत सिंह के साहस की कहानियांः नड्डा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Major relief for companies: MCA extends deadline for various schemes till December-end; check schemes

Tue Sep 29 , 2020
The  LLP Settlement Scheme 2020, has been extended till the end of 2020, which was aimed at enabling the LLPs to settle their previous defaults.  In an effort to provide greater ease of doing business, the Ministry of Corporate Affairs has extended the duration of several schemes till the end […]