Kudhni police station premises for 3 hours, Rs 25 lakh to family and insists on giving jobs | कुढ़नी थाना परिसर काे 3 घंटे तक घेरा, परिजन को 25 लाख रुपए व नौकरी देने की जिद पर अड़े

मुजफ्फरपुर/ कुढ़नी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेटे की मौत के बाद रोती बिलखती मां बसमतिया देवी।

  • थानाध्यक्ष ने ग्रामीणाें व परिजनाें काे आश्वासन दिया कि आवेदन मिलने पर शीघ्र ही होगी प्राथमिकी, तब माने
  • देर रात में शव को थाना परिसर से बाहर निकाल कर ले गए

पंकज महतो की हुई मौत के बाद स्थानीय लाेग आक्राेशित हाे गए और पोस्टमार्टम से शव आते ही कुढ़नी थाना पर शव लेकर पहुंचे। तीन घंटे तक थाने का घेराव कर हंगामा किए। मृतक के परिजन को 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को उग्र होते देख फकुली और तुर्की थाना की भी पुलिस वहां पहुंच गई।

सभी काे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सभी मुआवजे की जिद पर अड़े थे। बाद में कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने ग्रामीणाें व परिजनाें काे आश्वासन दिया कि आवेदन मिलने पर शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। देर रात में ग्रामीण और परिजन शव को थाना परिसर से बाहर निकाल कर ले गए।

कुढ़नी विधायक ने की न्यायिक जांच की मांग : पंकज की मौत की सूचना पर कुढ़नी के विधायक केदार गुप्ता परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में पंकज की मौत हुई है। इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी मिले।

पीएमसीएच में पहुंचने के बाद पंकज ने आंखें भी नहीं खोली

पीएमसीएच में परिजन पहुंचे तो उसकी हालत गंभीर थी। परिवार के लोगों से वह बात भी नहीं कर पाया। वह आंख भी नहीं खोल सका। अंततः दो दिन के बाद गुरुवार अलस्सुबह उसकी मौत हो गई। सिमरी थानेदार हरिकिशोर यादव ने कहा कि पंकज को पहले से ही लीवर व किडनी रोग था। बीमारी के कारण उसकी मौत हुई। थाने में उसे नहीं पीटा गया।

5 युवकों को सिमरी व कुढ़नी पुलिस ने किया था गिरफ्तार

24 अगस्त की रात पंकज समेत पांच युवकों को कुढ़नी थाने व सिमरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पंकज की भाभी शांति देवी ने बताया कि सभी को सिमरी ले जाया गया था। इसमें तीन युवकों को दो दिन हिरासत में रखने के बाद सिमरी थाने से मुक्त कर दिया गया था। पंकज और एक अन्य युवक को थाने में ही हिरासत में रखा गया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aditya Chopra planning to bring back drive-in theatre experience for YRF 50 : Bollywood News

Fri Sep 4 , 2020
Yash Raj Films boasts of the biggest and the most iconic library in Hindi cinema given the number of blockbusters and cult classics that the banner has produced over 50 years. From Yash Chopra blockbusters to Aditya Chopra’s generation-defining successes, to cult-hits made by an array of extraordinary filmmakers over […]