- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar: Actor Sushant Singh Rajput Suicide Case Petition Filed In Patna High Court, Demand To Hand Over Investigation To CBI
पटना43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- अर्जी में कहा गया है कि बिहार और महाराष्ट्र पुलिस की जांच में समन्वय नहीं है
- सीबीआई जैसी किसी स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए
सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई करे इसके लिए पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में मामले की जांच पटना पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित करने की मांग की गई है। वकील पवन प्रकाश पाठक और गौरव कुमार ने लेटर पेटिशन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजा है।
अर्जी में कहा गया है कि बिहार और महाराष्ट्र पुलिस की जांच में समन्वय नहीं है। इसलिए सीबीआई जैसी किसी स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि पुलिस को इस मामले की जांच करने दीजिए।
0