जिंदा रहेगा जीवाणु, पर अंतिम सांस तक जेल में काटेगा सजा, जानिए क्या था मामला

जयपुर। पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 ने सात साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सिकन्दर उर्फ जीवाणु को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर तीन लाख रुपए छह हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने कहा है कि अभियुक्त को शेष जीवन जेल में रखा जाए। पीठासीन अधिकारी एलडी किराडू ने अभियुक्त को फांसी की सजा देने से इनकार करते हुए कहा कि कानून में अधिकतम सजा का प्रावधान रहता है, लेकिन हर मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही सजा दी जाती है। 

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक महावीर किशनावत ने कहा कि अभियुक्त यौन अपराधों का आदतन है। वर्ष 2004 में एक बच्चे के साथ कुकर्म कर हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है। वहीं प्रकरण में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म से आठ दिन पहले ही उसने चार साल की एक अन्य बच्ची के साथ भी दुष्कर्म किया था। ऐसे में उसे फांसी की सजा दी जाए। इसका विरोध करते हुए बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि दूसरे मामले में अभी उसे सजा नहीं हुई है। ऐसे में उसे इस प्रकरण के साथ नहीं जोडा जा सकता। 

गौरतलब है कि गत वर्ष एक जुलाई को अभियुक्त शास्त्रीनगर थाना इलाके में रहने वाली सात साल की पीडिता को डरा-धमकाकर मोटर साइकिल पर बैठाकर अमानीशाह नाले में ले गया था। जहां अभियुक्त ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया और उसे वापस घर के पास छोडकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्त को सात जुलाई को कोटा से गिरफ्तार किया था। 

फांसी नहीं, लेकिन समाज से अलग करना जरूरी

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मामला विरलतम से विरल नहीं होने के कारण उसे फांसी की सजा नहीं दी जा रही है, लेकिन ऐसे अपराधियों को समाज से दूर करना जरूरी है। ऐसे में अभियुक्त को मृत्यु तक जेल में ही रखा जाए। 

यह खबर भी पढ़े: चार बेटियों के लिए मां बनी यमराज/ मां ने 4 मासूम बेटियों को गला रेत कर उतारा मौत के घाट, सुबह खून से लथपथ तड़पती मिली महिला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Glenn Maxwell apologised to Kings XI Punjab captain KL Rahul during india vs australia 1st one day match after jimmy neesham tweet | पहले वनडे में 19 बॉल पर 45 रन बनाने के लिए सॉरी कहा; IPL में एक भी छक्का नहीं लगा सके थे मैक्सवेल

Sat Nov 28 , 2020
Hindi News Sports Glenn Maxwell Apologised To Kings XI Punjab Captain KL Rahul During India Vs Australia 1st One Day Match After Jimmy Neesham Tweet Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनीएक घंटा पहले कॉपी लिंक IPL में KXIP से खेलते हुए […]