हरियाणा/ एक वर्ष पहले गायब हुई लड़की का हुआ था मर्डर, भूना से युवक गिरफ्तार

फतेहाबाद। जिले के गांव पालसर निवासी एक युवती के रेवाड़ी से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के मामले का रेवाड़ी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। भूना में ई-दिशा केन्द्र चलाने वाले युवक रविन्द्र को इस मामले में रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में रविन्द्र ने युवती की हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 

फतेहाबाद के गांव पालसर निवासी कर्मजीत कौर ने रेवाड़ी पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी संदीप कौर एक प्राइवेट कंपनी में लगी हुई थी। 13 अगस्त 2019 को वह अपनी छोटी बेटी सपना के साथ रेवाड़ी में संदीप कौर के किराये के कमरे पर गई हुई थी। जब उसने संदीप कौर को अपने साथ घर चलने को कहा तो संदीप कौर ने इंकार कर दिया था और कहा था कि रक्षाबंधन के दिन वह घर पहुंच जाएंगी। कर्मजीत ने बताया कि इसके बाद जब संदीप कौर रेवाड़ी से घर के लिए चली तो उसने फोन भी किया था परंतु देर रात्रि तक जब वह घर नहीं पहुंची तो उन्हें चिंता हुई और उसका फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। 

कर्मजीत कौर ने बताया कि बेटी के अचानक गायब होने से वह परेशान हो गई और उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लग पाया था। कर्मजीत कौर ने 15 अगस्त 2019 को भाडावास चौकी रेवाड़ी में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस जांंच अधिकारी रेवाड़ी पुलिस महिपाल सिंह ने बताया इस मामले में एक टेलीफोन नंबर की जांच की गई तो पाया कि उससे अधिकतर फोन भूना में ई-दिशा केंद्र चलाने वाले रविन्द्र कुमार को हुए थे। इस पर रेवाड़ी पुलिस ने दो दिन पहले भूना में छापा मारकर रविन्द्र को हिरासत मेंं लिया था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ घटनाक्रम की परत खुल गई। बताया जाता है कि उसने संदीप कौर की हत्या करने की बात कबूल ली है।

 

यह खबर भी पढ़े: श्रीराम मंदिर भूमि-पूजन : 111 थाल में सजेंगे 01.11 लाख लड्डू, 05 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Irfan Pathan say Gautam Gambhir Team Indian Captain MS Dhoni Sourav Ganguly Rahul Dravid Anil Kumble News Updates | इरफान पठान ने कहा- गौतम गंभीर को ज्यादा मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करनी थी, वे बेस्ट लीडर हो सकते थे

Fri Jul 31 , 2020
Hindi News Sports Cricket Irfan Pathan Say Gautam Gambhir Team Indian Captain MS Dhoni Sourav Ganguly Rahul Dravid Anil Kumble News Updates 2 घंटे पहले कॉपी लिंक इरफान पठान और गौतम गंभीर कई प्रोग्राम में साथ नजर आ चुके हैं। टीम इंडिया के लिए इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे […]