जामनगर। गुजरात के जामनगर मे स्थित कस्टम डिपार्टमेंट के दफ्तर से हुई चोरी का मामला समक्ष आया है। इस चोरी मे 1 करोड़ 10 लाख रुपये का सोना गायब होने की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते ही विभाग के कुछ अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया है।
पुलिस इंस्पेक्टर कुनाल गढ़े के मुताबिक, जामनगर बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 309 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि यह धारा किसी पब्लिक सर्वेंट के धोखाधड़ी करने पर लगाई जाती है। 26 जनवरी, 2001 को भुज में भूकंप आया था, जिसने शहर को बर्बाद कर दिया था।
इसी दौरान भुज के कस्टम डिपार्टमेंट से जामनगर के दफ्तर में तीन किलो 149 ग्राम सोना भेजा गया। साल 2016 में इसे वापस लिया गया तो दो किलो 156 ग्राम सोना कम निकला। इंटरनल इन्वेस्टिगेशन के पश्चात अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया।
यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन Live Updates/ अब तक 29 अन्नदाताओं ने दम तोड़ा, कल होगी श्रद्धांजलि सभा