- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- 26811 Merit List For Teacher Reinstatement This Month, Recruitment Of 1354 Posts Including 1081 Assistant Professor, Up To 28 Appointment Letters To High School Teachers
पटना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कक्षा 6 से 8 तक 26811 शिक्षक बहाली के लिए मेधा सूची अगस्त तक तैयार होगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही नियोजन पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। पत्र में कहा है कि हाईकोर्ट के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार नहीं की जा सकती है। मेधा सूची पर आपत्ति 7 तक, आपत्तियों का निराकरण 10 तक, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अगस्त तक और इसका सार्वजनीकरण 25 अगस्त तक होगा।
1081 सहायक प्रोफेसर समेत 1354 पदों पर भर्ती
राज्य के 21 अनुमंडल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और गैर शैक्षणिक कर्मियों के 1354 पदों पर बहाली होगी। इसमें सहायक प्रोफेसर के 1081 पद हैं। 273 शिक्षकेतर कर्मचारी के पद हैं। शिक्षा विभाग का उच्च शिक्षा निदेशालय इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। माना जा रहा है अगस्त के अंत तक इसकी नियमावली तैयार हो जाएगी। इसके बाद कैबिनेट से मंजूरी लेकर विवि सेवा आयोग को रिक्ति भेजी जाएगी।
हाईस्कूल शिक्षकों को नियोजन पत्र 28 तक
छठे चरण के तहत हाई स्कूलों के शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अब 25 से 28 अगस्त तक मिलेगा। पहले 8 अगस्त तक ही नियोजन पत्र दिया जाना था। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। कहा है अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विद्यालयवार व विषयवार रिक्ति जिला के एनआईसी के वेबसाइट पर प्रकाशन 22 अगस्त तक करना है।
0