बरौली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- सड़क पार करने के दौरान तेज धारा में बहे युवक, दो दिनों में डूबने से आठ लोगों की हो चुकी मौत
गोपालगंज के बरौली में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।जबकि एक की खोज हो रही है। स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों का शव निकला गया। दो दिनों में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने बाढ़ के पानी में नहीं निकलने की अपील की है। माधोपुर ओपी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नीलामी के रहने वाले बच्चे बाढ़ की पानी में होकर अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान पानी की तेज धार में तीनों युवक डूबने लगे। एक एक कर सुमित कुमार, प्रिंस कुमार तथा मंटू कुमार लापता हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मदद से शव दो शव को निकाला गया। वही मंटू कुमार की अभी भी खोजबीन जारी है।
पचरुखिया में शौच करने गया युवक पानी में डूबा: बरौली प्रखंड के पचरुखिया गांव शौच करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे और तेज धार वाली पानी में चला गया जिसके कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। युवक बरौली थाना के पचरुखिया गांव के 17 वर्षीय रमन कुमार तिवारी पिता स्वर्गीय बाबू नंद तिवारी का पुत्र है।
गांव में पसरा मातम
एक साथ एक ही मोहल्ले के 3 बच्चे की मौत से गांव में मातम पर हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
0