Breaking News And Covid19 Live Updates 2 August 2020 – Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 17 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 54735 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस
– फोटो : Pixabay

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

खास बातें

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है। जिनमें से 5,67,730 सक्रिय मामले हैं, 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है। 

लाइव अपडेट

10:35 AM, 02-Aug-2020

यूपी: कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत हो गई है। 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। वह पहले से ही ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या से पीड़ित थीं। फेफड़े में गंभीर संक्रमण होने की वजह से मौत हुई है।

10:15 AM, 02-Aug-2020

आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दंपति ने की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में एक दंपति, जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे थे, शनिवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। धर्मवरम के डीएसपी रमाकांत ने बताया कि “उन्हें 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उनका इलाज पूरा हो गया था। आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।”

09:43 AM, 02-Aug-2020

देश में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 17 लाख के पार

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है। जिनमें से 5,67,730 सक्रिय मामले हैं, 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है। 

09:42 AM, 02-Aug-2020

पिछले 24 घंटे में 54735 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है।

09:38 AM, 02-Aug-2020

पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1123 और ब्राजील में 1048 लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 57 हजार से ज्यादा हो गई है और 47लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,123 और ब्राजील में 1,048 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार सुबह नौ बजे तक के हैं।

09:32 AM, 02-Aug-2020

दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1.8 करोड़ के पार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या छह लाख 88 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 80 लाख 13 हजार को पार कर गया है। जबकि एक करोड़ 13 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। 

09:10 AM, 02-Aug-2020

भूमिपूजन से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन, विशेष पूजा की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने बताया कि ‘पांच अगस्त को प्रधानमंत्री भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं, उन्होंने तय किया है कि पहले वो हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना करेंगे। यहां विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी। हमें सात मिनट दिए गए हैं, इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, करीब 3 मिनट पूजा में लगेंगे।

08:49 AM, 02-Aug-2020

तमिलनाडु में ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के लोगों के लिए जीवनयापन करना मुश्किल

तमिलनाडु में कोरोना महामारी की वजह से चेन्नई में संगीतकारों और ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के लोगों के लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। गायिका फेमिना ने बताया कि “मेरे पति संगीतकार हैं वो प्रोग्राम में जाते हैं, उससे हमारी जरूरतें पूरी होती हैं। लेकिन बीते चार महीनों से हम बहुत परेशानी से जूझ रहे हैं।

08:25 AM, 02-Aug-2020

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गौतम बुद्ध नगर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ जिलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश / गरज और आकाशीय बिजली की बहुत संभावना है।

08:17 AM, 02-Aug-2020

कनाडा के टोरंटो में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कनाडा के टोरंटो में शनिवार को चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कनाडा-हांगकांग लिंक, बांग्लादेश अल्पसंख्यक अधिकार गठबंधन, भारतीय, तिब्बती, वियतनामी और ताइवानी प्रवासी शामिल थे।
 

07:38 AM, 02-Aug-2020

गुजरात: 58 आईपीएस का तबादला

गुजरात सरकार ने शनिवार को राज्य में 58 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों सहित कुल 74 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।

06:54 AM, 02-Aug-2020

अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार

अमेरिका में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां शनिवार को 58 हजार से अधिक संक्रमित मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख 67 हजार से अधिक हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,57,898 हो गया है।

06:17 AM, 02-Aug-2020

नासा का स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू पृथ्वी के लिए रवाना

नासा का स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हो गया है। नासा ने कहा कि हम इस वापसी को लेकर बेहद रोमांचित हैं और स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू के सुरक्षित पहुंचने की कामना करते हैं।

05:21 AM, 02-Aug-2020

पुणे में कैब चालकों पर आर्थिक संकट 

महाराष्ट्र के पुणे में कैब चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चालकों का कहना है कि एक जिले से दूसरे जिले जाने पर प्रतिबंध लगा है और इस वजह से उन्हें प्रति माह मात्र एक से दो ट्रीप की सवारी मिल पा रही है। जबकि प्रतिबंध से पहले हम लोगों को कम से कम 20 ट्रीप की सवारी मिल जाती थी। उन्होंने कहा कि खर्चों का प्रबंधन करना मुश्किल हो रहा है।
 

04:20 AM, 02-Aug-2020

स्वदेशी वेंटिलेटर निर्यात करने की मंजूरी

मृत्युदर गिरकर 2.1 फीसदी पहुंचने के बाद देश में निर्मित वेंटिलेटर निर्यात करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंत्री समूह ने मंजूरी दे दी है। 

01:36 AM, 02-Aug-2020

असम में 43 पुलिस कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया

असम के गुवाहाटी में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए 43 पुलिस कर्मियों ने अपना प्लाज्मा दान किया। राज्य स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से असम पुलिस ने शनिवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक सभागार में प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया था।

01:28 AM, 02-Aug-2020

ओडिशा: रैपिड एंटीजन और आरटी पीसीआर विधि से परीक्षण पर जोर

ओडिशा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और प्रयोगशालाओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत रैपिड एंटीजन और आरटी पीसीआर विधि से परीक्षण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

01:17 AM, 02-Aug-2020

कोलकाता में नकली सैनिटाइजर जब्त 

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रवर्तन शाखा और एंटी-राउडी स्क्वाड (एआरएस) के अधिकारियों ने एजरा स्ट्रीट की दो दुकानों से 1,400 लीटर नकली सैनिटाइजर जब्त किया। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
 

12:04 AM, 02-Aug-2020

Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 17 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 54735 नए मामले सामने आए

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला सिद्दमा ने कोरोना को मात दे दी। 27 जुलाई को सिद्दमा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushil Modi Says Uddhav Thackeray Is Under Bollywood Mafia Pressure Sushant Singh Rajpur Case - 'बॉलीवुड माफिया' के दबाव में हैं उद्धव ठाकरे, सुशील कुमार मोदी ने लगाया आरोप

Sun Aug 2 , 2020
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Sun, 02 Aug 2020 09:59 AM IST बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP