भारत में कोरोना वायरस
– फोटो : Pixabay
खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है। जिनमें से 5,67,730 सक्रिय मामले हैं, 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
10:35 AM, 02-Aug-2020
यूपी: कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत हो गई है। 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। वह पहले से ही ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या से पीड़ित थीं। फेफड़े में गंभीर संक्रमण होने की वजह से मौत हुई है।
10:15 AM, 02-Aug-2020
आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दंपति ने की आत्महत्या
आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में एक दंपति, जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे थे, शनिवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। धर्मवरम के डीएसपी रमाकांत ने बताया कि “उन्हें 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उनका इलाज पूरा हो गया था। आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।”
09:43 AM, 02-Aug-2020
देश में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 17 लाख के पार
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है। जिनमें से 5,67,730 सक्रिय मामले हैं, 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:42 AM, 02-Aug-2020
पिछले 24 घंटे में 54735 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है।
09:38 AM, 02-Aug-2020
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1123 और ब्राजील में 1048 लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 57 हजार से ज्यादा हो गई है और 47लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,123 और ब्राजील में 1,048 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार सुबह नौ बजे तक के हैं।
09:32 AM, 02-Aug-2020
दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1.8 करोड़ के पार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या छह लाख 88 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 80 लाख 13 हजार को पार कर गया है। जबकि एक करोड़ 13 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
09:10 AM, 02-Aug-2020
भूमिपूजन से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन, विशेष पूजा की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने बताया कि ‘पांच अगस्त को प्रधानमंत्री भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं, उन्होंने तय किया है कि पहले वो हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना करेंगे। यहां विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी। हमें सात मिनट दिए गए हैं, इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, करीब 3 मिनट पूजा में लगेंगे।
08:49 AM, 02-Aug-2020
तमिलनाडु में ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के लोगों के लिए जीवनयापन करना मुश्किल

तमिलनाडु में कोरोना महामारी की वजह से चेन्नई में संगीतकारों और ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के लोगों के लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। गायिका फेमिना ने बताया कि “मेरे पति संगीतकार हैं वो प्रोग्राम में जाते हैं, उससे हमारी जरूरतें पूरी होती हैं। लेकिन बीते चार महीनों से हम बहुत परेशानी से जूझ रहे हैं।
08:25 AM, 02-Aug-2020
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गौतम बुद्ध नगर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ जिलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश / गरज और आकाशीय बिजली की बहुत संभावना है।
08:17 AM, 02-Aug-2020
कनाडा के टोरंटो में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
#WATCH An anti-China protest was organized by Canada-Hong Kong Link, Bangladesh Minority Rights Alliance, Indian, Tibetan, Vietnamese & Taiwanese diaspora in Toronto, Canada on August 1. pic.twitter.com/2KGGP7EeF1
— ANI (@ANI) August 2, 2020
07:38 AM, 02-Aug-2020
गुजरात: 58 आईपीएस का तबादला
गुजरात सरकार ने शनिवार को राज्य में 58 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों सहित कुल 74 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
06:54 AM, 02-Aug-2020
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पार
अमेरिका में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां शनिवार को 58 हजार से अधिक संक्रमित मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख 67 हजार से अधिक हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,57,898 हो गया है।
06:17 AM, 02-Aug-2020
नासा का स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू पृथ्वी के लिए रवाना
नासा का स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हो गया है। नासा ने कहा कि हम इस वापसी को लेकर बेहद रोमांचित हैं और स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू के सुरक्षित पहुंचने की कामना करते हैं।
#SpaceX Crew Dragon undocks from International Space Station (ISS) for return to Earth, reports AFP news agency quoting NASA
— ANI (@ANI) August 2, 2020
05:21 AM, 02-Aug-2020
पुणे में कैब चालकों पर आर्थिक संकट
Maharashtra: Cab drivers in Pune say they’re facing difficulties as inter-district movement remains restricted in the state. One of them says,”I used to get at least 20 trips per month,now I get 1-2 one-sided trips. My low income makes it difficult to manage my expenses” #COVID19 pic.twitter.com/2sskACBvn5
— ANI (@ANI) August 1, 2020
04:20 AM, 02-Aug-2020
स्वदेशी वेंटिलेटर निर्यात करने की मंजूरी
मृत्युदर गिरकर 2.1 फीसदी पहुंचने के बाद देश में निर्मित वेंटिलेटर निर्यात करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंत्री समूह ने मंजूरी दे दी है।
01:36 AM, 02-Aug-2020
असम में 43 पुलिस कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया
Guwahati: Assam Police in collaboration with State Health Dept & National Health Mission organised a plasma donation camp at Guwahati Medical College&Hospital, Auditorium, yesterday. 43 police personnel who recovered from #COVID19 donated their blood plasma at the camp. pic.twitter.com/F7vA0MCtRW
— ANI (@ANI) August 1, 2020
01:28 AM, 02-Aug-2020
ओडिशा: रैपिड एंटीजन और आरटी पीसीआर विधि से परीक्षण पर जोर
Odisha Government issued guidelines for all private hospitals, nursing homes and laboratories in the state, intending to start #COVID19 testing by Rapid Antigen and RT PCR method. (1/8/2020) pic.twitter.com/mCEzJtndQj
— ANI (@ANI) August 1, 2020
01:17 AM, 02-Aug-2020
कोलकाता में नकली सैनिटाइजर जब्त
Officers of Enforcement Branch (EB), Kolkata and Anti-Rowdy Squad (ARS) of Lal Bazar today seized 1,400 litres of purportedly spurious sanitizers from two shops in Ezra Street. Two persons have been arrested. Case registered: Enforcement Branch, Kolkata Police #WestBengal pic.twitter.com/m5902a5SHK
— ANI (@ANI) August 1, 2020
12:04 AM, 02-Aug-2020
Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 17 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 54735 नए मामले सामने आए
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला सिद्दमा ने कोरोना को मात दे दी। 27 जुलाई को सिद्दमा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Siddamma, a 110-year-old woman was discharged today from COVID Hospital in Chitradurga after recovering from #COVID19. She had tested positive for the disease on July 27: Dr Basavaraj, District Surgeon, Chitradurga #Karnataka pic.twitter.com/1ZcaDbUA0E
— ANI (@ANI) August 1, 2020