Pm Modi Can Come To Kashi To Give Deepawali – दीपावली की सौगात देने काशी आ सकते हैं पीएम मोदी, कोरोना काल में तैयार 400 करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी

Updated Mon, 02 Nov 2020 12:07 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

दीपावली पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सौगात देने के लिए 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ सकते हैं। कोरोना काल में तैयार हो चुकी 400 करोड़ रुपये की लागत से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इसके अलावा करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास की भी तैयारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को दीपावली से पहले काशी आमंत्रित किया जाए और तैयार हो चुकी परियोजनाओं की सौगात जनता को दिलवाएं।

 

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। पीएमओ की हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासन तैयारी में जुटेगा। सूत्रों की मानें तो लोकार्पण और शिलान्यास के प्रस्ताव के लिए वर्चुअल माध्यम का भी विकल्प दिया गया है। 401.93 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।

लोकार्पण के लिए तैयार परियोजनाएं

  • बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विग     45 करोड़
  • शिक्षक आवास                                     60.63 करोड़
  • रीजनल आथ्रोलॉजी विंग                        29.63 करोड़
  • गंगा प्रदूषण नियंत्रण, गौ संरक्षण केंद्र, केंद्रीय कारागार की बाउंड्रीवाल, एयरपोर्ट पर यात्री निवास ब्रिज     19 करोड़
  • लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर अपग्रेडेशन       18.46 करोड़
  • सीड स्टोर निर्माण, आईपीडीएस फेस-2                       118.20 करोड़
  • स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य               8.75 करोड़ रुपये
  • सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो, दीनदयाल अस्पताल में 50 बेडेड महिला विंग निर्माण
  • शहर में स्मार्ट लाइटिंग कार्य, साधन सहकारी समिति कपसेठी में 100 मीट्रिक टन गोदाम निर्माण, 108 सामुदायिक शौचालय, 
  • 105 आंगनबाड़ी केंद्र
दीपावली पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सौगात देने के लिए 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ सकते हैं। कोरोना काल में तैयार हो चुकी 400 करोड़ रुपये की लागत से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इसके अलावा करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास की भी तैयारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को दीपावली से पहले काशी आमंत्रित किया जाए और तैयार हो चुकी परियोजनाओं की सौगात जनता को दिलवाएं।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार चुनाव : RJD नेता तेजस्वी का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- उनकी विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी

Mon Nov 2 , 2020
बिहार चुनाव : RJD नेता तेजस्वी का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- उनकी विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी Source link

You May Like