पहले FB पर युवती ने की दोस्ती फिर उड़ाएं 31 लाख रुपए, वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में आनलाइन ठगी का मामला सामने आया हैं। युवती ने दोस्ती फेसबुक पर करके  31 लाख रुपए ठग लिए। वैशाली नगर में फेसबुक पर दोस्ती का झांसा दे एक युवती ने बुजुर्ग के खाते से करीब 31 लाख रुपए निकाल लिए। आनलाइन ठगी की इस वारदात में आरोपी युवती अभी तक अज्ञात बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक वारदात का शिकार गांधीपथ निवासी विनोद शर्मा है। जानकारी के अनुसार पिछले माह फर्जी आईडी के जरिए एक युवती ने फेसबुक पर पीड़ित को दोस्ती के जाल में फांसा। मौका देखकर एक दिन युवती ने लच्छेदार बातों में बुजुर्ग को उलझा लिया। बातों ही बातों में उसके मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, पिन और ओटीपी नंबर भी पूछ लिए। 

बताया जा रहा हैं की मोबाइल पर ही बुजुर्ग ने युवती को सारी जानकारी दे दी। कुछ ही देर में उसके पास बैंक से मैसेज आया कि खाते से 30 लाख 88 हजार रुपए निकल गए। मैसेज देखते ही बुजुर्ग के होश उड़ गए। उसने तत्काल बैंक खाता बंद करवाया। इस संबंध में वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

यह खबर भी पढ़े: रूसी वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना का खात्मा करने में सक्षम है पानी, 72 घंटे के अंदर पूरी तरह से…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI president Sourav Ganguly said the Women's IPL or the Challenger series, as it is better known, is very much on | बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- सितंबर में आईपीएल के दौरान महिलाओं की टी-20 लीग होगी, 1 से 10 नवंबर के बीच हो सकते हैं मैच

Sun Aug 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket BCCI President Sourav Ganguly Said The Women’s IPL Or The Challenger Series, As It Is Better Known, Is Very Much On 2 मिनट पहले कॉपी लिंक पिछले साल वुमेंस टी-20 चैलेंज में हरमनप्रीत की अगुआई में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता […]