मर गई मां की ममता/ मां ने 7, 4 व 3 साल व चार महीने की मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट, फिर सुबह से खून लथपथ तड़पती मिली महिला

चंडीगढ़। हरियाणा के मेवात जिले में दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के गांव पिपरौली में 4 बच्चियों के साथ एक महिला का चाकू से गर्दन रेत दी गई। चारों मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद खुदकुशी के इरादे से उसने अपना गला भी रेत लिया। यह वारदात शुक्रवार सुबह हुई। जबकि महिला के भी बचने की संभावना कम ही है।

जानकारी के अनुसार महिला के पति की सुबह नींद खुली तो उसने कमरे में हर तरफ खून बिखरा देखा। उसने देखा कि उसकी चारों बेटियों की मौत हो चुकी है। वहीं, पत्नी खून से लथपथ तड़प रही थी। यह सब देखकर वह बदहवास होकर चीखने लगा। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए। कमरे का सीन देखकर उनके भी होश उड़ गए। पड़ोसियों ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी।

पति की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज

खबर मिलते ही SP नरेंद्र सिंह बिजारनियां टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने उसके पति खुर्शीद के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मरने वाली बच्चियों में 7 साल की मुस्कान, 4 साल की मिस्कीना, 3 साल की अलशिफा और चार महीने की अरबीना शामिल हैं।

घटना की वजह साफ नहीं

महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है। मामले की जांच में जुटी पुलिस भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो चार बेटियां होने के कारण महिला मानसिक रूप से काफी परेशान थी। चौथी बेटी का जन्म चार महीने पहले ही हुआ था।

यह खबर भी पढ़े: धोखा देने की मिली ऐसी खौफनाक सजा, पत्नी को चल गया पति की प्रेम लीला का पता, उसके बाद हस्बैंड के बांधे हाथ और फिर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

pakistan tour of new zealand: 7 pakistan cricketer tests positive for covid 19 in new zealand isolated at hotel in Christchurch, violated covid protocol | 3 देशों और 13 हजार KM की यात्रा के बाद न्यूजीलैंड पहुंची पाकिस्तान टीम, फिर भी हेल्थ प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया

Sun Nov 29 , 2020
Hindi News Sports Pakistan Tour Of New Zealand: 7 Pakistan Cricketer Tests Positive For Covid 19 In New Zealand Isolated At Hotel In Christchurch, Violated Covid Protocol Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप क्राइस्टचर्च24 मिनट पहले कॉपी लिंक न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची […]