suicide bomber detonated a vehicle full of explosives close to the prison in Afghanistan’s Jalalabad | जलालाबाद जेल के गेट पर सुसाइड बॉम्बर ने कार ब्लास्ट किया, एक की मौत; जेल के भीतर से फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं

  • Hindi News
  • International
  • Suicide Bomber Detonated A Vehicle Full Of Explosives Close To The Prison In Afghanistan’s Jalalabad

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हमले के दौरान घायल हुए व्यक्ति को ले जाता सुरक्षाकर्मी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला रविवार शाम करीब पौने सात बजे हुआ।

  • हमलावर जेल के पास बने बाजार में भी घुस गए और सुरक्षाबलों पर हमला किया
  • जलालाबाद जेल के भीतर भी दो धमाके सुने गए, इस हमले में 18 लोग घायल हुए

अफगानिस्तान की जलालाबाद जेल में रविवार देर रात दो धमाके हुए। टोलो न्यूज के मुताबिक, जेल के करीब विस्फोटकों से भरी गाड़ी में बैठे फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। जेल के भीतर संघर्ष हुआ। हालांकि, यह कैदियों के बीच हुआ या फिर कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच, यह साफ नहीं हो पाया। जेल के भीतर से फायरिंग की आवाजें भी सुनाई दीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, नंगरहार प्रांत में स्थित जलालाबाद जेल के एंट्री गेट पीडी4 पर आत्मघाती हमलावर ने कार में धमाका किया। रिपोर्ट के मुताबिक, जेल की ऊपरी मंजिल पर आतंकवादी दाखिल हो गए थे। इसके बाद फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स की पुष्टि की है, पर इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी।

नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा- हमलावरों ने जेल के पास बने बाजार में पोजिशन ले रखी थी। इसी दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला किया।

लगातार हो रहे हैं आत्मघाती हमले
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में ऐसे हमले होते रहते हैं। अधिकांश हमलों की जिम्मेदारी कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप आईएस ही लेता है। उधर, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा- यह हमला हमने नहीं किया। हमारे मुजाहिदीन को ऐसे हमले करने की इजाजत अभी तक नहीं दी गई है।

12 मई को इसी प्रांत में हुए आत्मघाती हमले में 32 लोगों की जान गई थी। यह सभी एक पुलिस कमांडर के जनाजे में शामिल होने आए थे। यह इस साल में हुए आत्मघाती हमलों में सबसे ज्यादा खतरनाक था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NDRF, disaster force engaged in making people aware of rivers in Bihar, Patna News in Hindi

Mon Aug 3 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : मंगलवार, 30 जून 2020 5:55 PM पटना। बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार में नदियां उफनाने लगी हैं। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा, सीतामढ़ी में कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जल संसाधन विभाग […]