The work of making idol started in February itself | फरवरी में ही शुरू कर दिया था मूर्ति बनाने का काम

पिपरिया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • हिंदू उत्सव समिति ने की अपील- घर पर ही स्थापित करें गणेश प्रतिमाएं

हिंदू उत्सव समिति ने शहर की सभी गणेश उत्सव समितियों से अपील की है कि वे इस बार गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश प्रतिमा समिति के किसी सदस्य के घर में स्थापित कर पूजन करें। शहर में मूर्ति बनाने का काम करने वाले अनेक परिवार गणेश और दुर्गा प्रतिमाओ की पंडाल में स्थापना होने के शासकीय निर्देश से लाखों के कर्ज में डूब गए हैं।

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष मार्शल बामोरिया ने कहा है कि मूर्ति स्थापना को लेकर शासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। स्थानीय नागरिकों की संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम गणेश उत्सव समितियों से निवेदन कर रहे हैं कि वे पंडाल की जगह अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना करें। जय माता दी समिति के संदीप शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को बारे में जागरूक किया जा रहा है।

मूर्तिकारों पर आया संकट : पिपरिया मे आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रतिमाओं का निर्माण होता है। मूर्तिकारों ने फरवरी माह से तैयारी शुरू कर दी थी। हथवास निवासी मूर्तिकार सरोज ने बताया बड़ी मूर्तियां रखने पर रोक लगने से बहुत परेशानी हो गई है। जिस जगह हम मूर्ति बना रहे हैं उसका किराया ही 50 हजार रुपए तय हुआ है। हम लोग लगभग ढाई लाख रुपए के कर्ज में आ गए हैं। पिपरिया की मर्तियों बाहर के शहरों में भी जाती थी जहां से इस बार कोई आर्डर नहीं आए हैं। कई बड़ी मूर्तियों का निर्माण अधूरे में ही रोक दिया गया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Key Tenet Crew Member Explains How Time Inversion Changes Everything

Tue Aug 4 , 2020
Tenet marks Nathan Crowley’s eighth time collaborating with Christopher Nolan, with the two of them having previously worked together on Insomnia, Batman Begins, The Prestige, The Dark Knight, The Dark Knight Rises, Interstellar and Dunkirk. His non-Nolan work includes John Carter, The Greatest Showman and First Man. Source link

You May Like