न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 02 Aug 2020 08:46 PM IST
ख़बर सुनें
बिहार में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमण के हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मरीजों के साथ-साथ कई डॉक्टर्स भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
ऐसे में बिहार सरकार ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और कर्मियों को उनके एक महीने के मूल वेतन के बराबर ‘प्रोत्साहन भत्ता’ देने का एलान किया। राज्य को इसकी लागत लगभग 252.54 करोड़ रुपये पड़ेगी।
Bihar Health Department doctors & workers to be provided ‘encouragement incentive’ equivalent to their one month’s basic salary. It will cost the state Rs 252.54 crores: Bihar Government
— ANI (@ANI) August 2, 2020