Patna Bihar Smart City News: Made A Big Jump In Competition Of Smart City Came From 47th To 28th Position Within 15 Days – बिहार: देश के सौ शहरों की रैंकिंग में पटना 28वें पायदान पर, 15 दिन में 19 स्थानों की लगाई छलांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Sat, 19 Sep 2020 12:29 PM IST

स्मार्ट सिटी पटना: प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

पटना ने स्मार्ट सिटी की प्रतिस्पर्धा में बड़ी छलांग लगाई है। पिछले दिनों पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक होने और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में योजनाओं पर मुहर लगने का फायदा रैंकिंग में सुधार के रूप में सामने आया है।

‘कोरोना काल’ के दौरान लागू लॉकडाउन के कारण स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर भी रोक लग गई थी। अब उन योजनाओं को शुरू किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 100 स्मार्ट सिटी शहरों की सूची में पिछले 15 दिनों में पटना ने 19 स्थानों की छलांग लगाई है। तीन सितंबर की रैंकिंग में पटना को देश के 100 शहरों में 47वां स्थान मिला था।

 

पटना का स्कोर तब 43.67 था। 11 सितंबर की रैंकिंग में पटना को 35वां स्थान मिला। स्कोर बढ़कर 50.45 हाे गया। वहीं, 18 सितंबर की रैंकिंग में पटना 28वें स्थान पर पहुंच गया और स्कोर 53.59 हाे गया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी और नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने रैंकिंग में सुधार पर खुशी जाहिर की है। 

पटना को मिलेगा देश का पहला मेगा स्क्रीन 

रैंकिंग में सुधार के बीच पटना स्मार्ट सिटी की पहली परियोजना गांधी मैदान में लगाए गए मेगा स्क्रीन प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को उद्घाटन करेंगे। साथ ही, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भवन का भी शिलान्यास करेंगे। सार्वजनिक जगह पर 75 लंबी और 42 फीट चौड़ी मेगास्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर सबसे पहले पटनावासियों को मिलेगा। इस पर प्रसारित फिल्म को कम से कम 5000 हजार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे।

पटना ने स्मार्ट सिटी की प्रतिस्पर्धा में बड़ी छलांग लगाई है। पिछले दिनों पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक होने और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में योजनाओं पर मुहर लगने का फायदा रैंकिंग में सुधार के रूप में सामने आया है।

‘कोरोना काल’ के दौरान लागू लॉकडाउन के कारण स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर भी रोक लग गई थी। अब उन योजनाओं को शुरू किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 100 स्मार्ट सिटी शहरों की सूची में पिछले 15 दिनों में पटना ने 19 स्थानों की छलांग लगाई है। तीन सितंबर की रैंकिंग में पटना को देश के 100 शहरों में 47वां स्थान मिला था।

 

पटना का स्कोर तब 43.67 था। 11 सितंबर की रैंकिंग में पटना को 35वां स्थान मिला। स्कोर बढ़कर 50.45 हाे गया। वहीं, 18 सितंबर की रैंकिंग में पटना 28वें स्थान पर पहुंच गया और स्कोर 53.59 हाे गया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी और नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने रैंकिंग में सुधार पर खुशी जाहिर की है। 

पटना को मिलेगा देश का पहला मेगा स्क्रीन 
रैंकिंग में सुधार के बीच पटना स्मार्ट सिटी की पहली परियोजना गांधी मैदान में लगाए गए मेगा स्क्रीन प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को उद्घाटन करेंगे। साथ ही, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भवन का भी शिलान्यास करेंगे। सार्वजनिक जगह पर 75 लंबी और 42 फीट चौड़ी मेगास्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर सबसे पहले पटनावासियों को मिलेगा। इस पर प्रसारित फिल्म को कम से कम 5000 हजार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

One Thing Death On The Nile's Armie Hammer Was Bummed To Find Out After Signing On

Sat Sep 19 , 2020
That’s right. Although the movie is centered on a plot taking place in Egypt, Death on the Nile does not actually take place there in real life. Armie Hammer talked about how he was given a “false bill of goods” by the filmmakers, thinking he’d be traveling over to Egypt […]