- Hindi News
- Career
- NATA 2020 Updates| National Aptitude Test In Architecture (NATA) First Test Results Declared, Exam Was Held Online On August 29, Second Test Will Be Held On September 12
29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को ऑनलाइन मोड के जरिए किया गया था। परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स पूरे भारत में पाँच साल के बी.आर्क डिग्री कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल होंगे।
काउंसिल ने की एग्जाम सेंटर्स की व्यवस्था
NATA का दूसरा टेस्ट 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान काउंसिल ने अपने घरों में ही रहते हुए एग्जाम में शामिल होने का ऑप्शन दिया है। वहीं, नेटवर्क में दिक्कत या परेशानी होने पर काउंसिल ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों की भी व्यवस्था की है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनके पास नेटवर्क कनेक्टिविटी या तकनीकी / हार्डवेयर रिसोर्स जैसे पीसी, लैपटॉप, वेब कैमरा, आदि नहीं है,वे काउंसिल की तरफ से दिए गए एग्जाम सेंटर से परीक्षा दे सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर, NATA परिणाम 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग-इन करें।
- लॉग-इन करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स और पैरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलाव किसी भी तरह के अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स NATA हेल्पडेस्क helpdesk.nata2020@gmail.com और नंबर 9319275557, 7303487773 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
0