Mumbai Shops Reopening Guidelines Updates, Coronavirus News: All shops in Mumbai to remain open from August 5 | 5 अगस्त से मुंबई में सारी दुकानें-मॉल्स खुलेंगे, शराब भी बिकेगी; थियेरटर, फूड कोर्ट, रेस्त्रां खोलने पर अभी रोक

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Shops Reopening Guidelines Updates, Coronavirus News: All Shops In Mumbai To Remain Open From August 5

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो मुंबई के ठाणे का है। रविवार को यहां सड़कों पर नजारा कुछ ऐसा था। रक्षा बंधन से पहले लोग खरीदारी के लिए निकले जरूर मगर कम संख्या में।

  • पहले ऑड-इवन रूल के तहत सड़क के दोनों ओर क्रमवार तरीके से दुकानें खोली जा रही थीं
  • बीएमसी ने मिशन बिगिन अगेन के तहत दुकानें खोलने का नया सर्कुलर जारी किया है

लॉकडाउन के नियमों में बड़ी राहत देते हुए बृहन्मुंबई म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सोमवार को घोषणा की है कि 5 अगस्त से मुंबई में सभी दुकानें खुल सकेंगी। अब से इन पर ऑड-इवन रूल लागू नहीं होगा। पहले इस नियम के तहत सड़क के दोनों ओर क्रमवार तरीके से दुकानें खोली जा रही थीं। हालांकि थिएटर, फूट कोर्ट्स और रेस्त्रां को खोलने पर रोक अभी बरकरार रहेगी।

बता दें कि बीएमसी की ओर से यह सर्कुलर मिशन बिगिन अगेन के तहत जारी किया गया है। इसके तहत मुंबई में शराब बिक्री को भी मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, दुकान में और दुकान के बाहर शराब पीना मना है। शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

सर्कुलर के मुताबिक, आवश्यक सामान की दुकानें पहले की तर्ज पर नियमित तौर पर खुलती रहेंगी। इनका समय पहले की तरह ही सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक का ही होगा। मॉल्स और बाजार भी सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे।

सार्वजनिक स्थान पर शराब-तंबाकू-गुटखा का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित ही रहेगा

मॉल्स में चलने वाले केवल उन्हीं रेस्त्रां के किचन और फूड कोर्ट्स को खोलने की अनुमति दी गई है, जिनके पास होम डिलिवरी की सुविधा है। यदि इन निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो दुकान के मालिक और उस व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा। बीएमसी ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब-तंबाकू-गुटखा का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित ही रहेगा।

यह भी पढ़ें

1. 5 अगस्त से रेस्टाेरेंट और बिना सिनेमाघर वाले मॉल खुलेंगे; राज्य में 4 लाख के पार संक्रमित, 31 अगस्त तक फिर बढ़ गया लॉकडाउन

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh suicide case, CBI investigation demands in Bihar assembly, Patna News in Hindi

Tue Aug 4 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : सोमवार, 03 अगस्त 2020 4:56 PM पटना| बिहार विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को पटना विधान मंडल भवन से बाहर ज्ञान भवन में बुलाया गया। विधानसभा में सोमवार को सुशांत सिंह आत्महत्या का मामला गूंजा। सभी दलों के विधायकों ने एक स्वर में सुशांत सिंह […]

You May Like