Maharashtra CM Uddhav Thackeray Son Aaditya Thackeray On Sushant Singh Rajput Death Case | आदित्य ठाकरे ने कहा- इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है, मुझ पर और मेरे परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है

मुंबई16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को लेकर सोशल मीडिया में कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। -फाइल फोटो

  • बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच कराने की सिफारिश पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत नाराज हो गए
  • संजय राउत ने कहा है, ”मुंबई पुलिस जो जांच कर रही है, उसमें पहले दिन से बिहार से हस्तक्षेप हो रहा है”

अभिनेता सुशांत की मौत मिस्ट्री को लेकर शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि अकारण मेरे और मेरे परिवार के नाम पर कीचड़ उछाला जा रहा है। आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि चुनाव में जो लोग हारे हुए हैं। वह मुझ पर और मेरे परिवार पर बिना वजह के आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को लेकर सोशल मीडिया में कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

आदित्य ठाकरे का ट्वीट

बॉलीवुड से रिश्ते हैं, लेकिन यह कोई अपराध नहींः आदित्य

आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनके बॉलीवुड से रिश्ते हैं, लेकिन यह कोई अपराध नहीं है। मेरा इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले, भाजपा नेता नारायण राणे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह आरोप लगाया कि दिशा सालयान के घर पर एक बहुत बड़ी पार्टी चल रही थी और उन्होंने इशारों इशारों में एक शिवसेना नेता के इसमें शामिल होने की बात कही थी।

माना जा रहा है कि नारायण राणे की इसी बयान के बाद आदित्य ठाकरे ने यह बात अपनी सफाई के रूप में पेश की है।

मुंबई पुलिस सही दिशा में इस मामले की जांच कर रही हैः आदित्य

आदित्य ठाकरे ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि उनका मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। मुंबई पुलिस सही दिशा में इस मामले की जांच कर रही है। अगर किसी के पास इस मामले में कोई सबूत हो या जानकारी हो तो वह आकर मुंबई पुलिस को दे सकता है।

संजय राउत ने सीएम नीतीश कुमार को कहा- असामाजिक तत्व
इससे पहले, मंगलवार को बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच कराने की सिफारिश पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत नाराज हो गए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को असामाजिक तत्व बताया। संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा है कि राज कुमार का एक डायलॉग आज मुझे बहुत याद आ रहा है…… “चिनाय सेठ…, जिनके घर शीशे के बने होते है..वो दूसरों पर पत्थर नही फेंका करते..” समझने वालों को इशारा काफी है!!!! जय महाराष्ट्र!

संजय राउत ने कहा है, ”मुंबई पुलिस जो जांच कर रही है, उसमें पहले दिन से बिहार से हस्तक्षेप हो रहा है। बिहार में बैठे कुछ असामाजिक तत्वों को लगता है कि इसकी राजनीति अगर करें तो बिहार के चुनाव में काम चल जाएगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Civil Services Exam 2019 Topper Updates; Sapna Kumari From Bihar Sharif Gets 806th Rank In Union Public Service Commission | नालंदा की सपना की 806वें रैंक, कहा- पिता की उम्मीद पर खरा उतरूंगी

Tue Aug 4 , 2020
Hindi News Local Bihar UPSC Civil Services Exam 2019 Topper Updates; Sapna Kumari From Bihar Sharif Gets 806th Rank In Union Public Service Commission बिहारशरीफएक घंटा पहले कॉपी लिंक सपना कुमारी (फाइल फोटो) सपना ने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की असफलता से कभी […]

You May Like