- Hindi News
- Local
- Bihar
- UPSC Civil Services Exam 2019 Topper Updates; Sapna Kumari From Bihar Sharif Gets 806th Rank In Union Public Service Commission
बिहारशरीफएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सपना कुमारी (फाइल फोटो)
- सपना ने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की
- असफलता से कभी निराश नहीं हुई और संकल्प लिया कि आईएएस बन कर रहूंगी
नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के इमामगंज की सपना कुमारी ने यूपीएससी में ऑल इंडिया 806वां रैंक हासिल किया है। सपना ने अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। सपना के पिता डॉ गणेश कुमार फिजियोथेरेपिस्ट हैं। सपना ने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। असफलता से कभी निराश नहीं हुई और संकल्प लिया कि आईएएस बन कर रहूंगी। रिजल्ट आने के बाद सपना ने कहा कि मैं अच्छी अधिकारी बन पिता की उम्मीद पर खड़ा उतरूंगी।
जेएनयू से पीजी कर रही हैं सपना
पिता डॉ गणेश ने बताया कि सपना ने रांची के बिशप स्कूल से 10वीं और गंगा इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की। उसके बाद दिल्ली के मिरिंडा हाउस से अर्थशास्त्र से स्नातक किया। वह फिलहाल जेएनयू से पीजी कर रही है। सपना ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे पिता डॉ गणेश और मां आशा सिन्हा का काफी योगदान है। एक भाई कुमार विक्रम अमृतसर से फिजियोथेरेपी में पीजी कर रहा है। छोटा भाई दीपक ने आईआईटी, धनबाद से इंजीनियरिंग किया है।
विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा प्राथमिकता
सपना का कहना है कि पदस्थापना के बाद उनकी पहली प्राथमिकता विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा होगी। ग्रामीण इलाकों में विकास हो यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। लोग स्वस्थ रहेंगे तभी शिक्षित होंगे। स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों से ही देश और राज्य का विकास संभव है।
पिता की आंखों में झलका प्रशासनिक उदासीनता का दंश
सपना के पिता डॉ गणेश ने बताया कि गांव के विकास के लिए सरकार तो योजनाएं पास कर देती है मगर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा विकास कार्य को पूरा नहीं कराया जाता है। उन्होंने अपने गांव इमामगंज कि चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विधान पार्षद योजना से सवा करोड़ की लागत से नली गली, ड्रेनेज व सड़क सहित 5 योजनाओं पर काम होना था। मगर प्रशासनिक उदासीनता के कारण राशि का बंदरबांट कर लिया गया। विकास कार्य अवरुद्ध है। यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उनकी बेटी ने कहा कि आपकी प्रशासनिक अधिकारी के दृष्टिकोण को बदल दूंगी।
0