England Vs Pakistan 1st Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates | बारिश के कारण खेल रुका; बाबर आजम ने करियर का 14वां अर्धशतक लगाया, पहली पारी में पाकिस्तान का स्कोर 121/2

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 1st Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के उपकप्तान बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया है।

  • टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर फ्रंट फुट नो बॉल का फैसला मैदानी की बजाय टीवी अंपायर करेंगे
  • पाकिस्तान टीम इस मैच में दो लेग स्पिनर यासिर शाह और शादाब खान के साथ खेल रही है

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोका गया। फिलहाल, पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 121 रन बना लिए हैं। शान मसूद और बाबर आजम क्रीज पर हैं।

बाबर और शान के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप हुई। बाबर ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, शान अपने करियर के 7वें अर्धशतक से 5 रन दूर हैं।

कप्तान अजहर अली शून्य पर आउट

टीम को पहला झटका आबिद अली के रूप में लगा। वे 16 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद क्रिस वोक्स ने कप्तान अजहर अली को एलबीडब्ल्यू किया। अजहर ने 6 बॉल खेली, लेकिन खाता नहीं खोल सके।

पाकिस्तान टीम दो स्पिनर के साथ मैच में खेल रही

पाकिस्तान टीम इस मैच में दो लेग स्पिनर यासिर शाह और शादाब खान के साथ खेल रही है। टीम में 4 स्पेशलिस्ट बॉलर्स को खिलाया गया है। एक ऑलराउंडर है। वहीं, इंग्लैंड तीन गेंदबाजों के साथ उतरी है। इंग्लिश टीम में तीन ऑलराउंडर हैं।

टीवी अंपायर रखेंगे फ्रंट फुट नो बॉल पर नजर
इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर फ्रंट फुट नो बॉल का फैसला मैदानी की बजाय टीवी अंपायर करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वनडे में पहली बार 2016 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज से इस तकनीक का ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल हुआ था। आईसीसी ने कहा कि फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक की समीक्षा के बाद भविष्य में इसका इस्तेमाल जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा।

दोनों टीमें:

पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहिन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल से सीरीज नहीं जीत सका इंग्लैंड

इंग्लैंड 10 साल से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं। वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम ही पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी

हेड टु हेड
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 83 में से 25 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 37 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 53 में से 23 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 18 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका
सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 260 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 226 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 12 7 4 1 226
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
श्रीलंका 4 1 2 1 80
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 40
द.अफ्रीका 7 1 6 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CAT 2020: Examination for admission in IIM across the country on 29 November, candidates can apply till 16 August | देश भर के IIM में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा 29 नवंबर को, कैंडिडेट्स 16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

Wed Aug 5 , 2020
Hindi News Career CAT 2020: Examination For Admission In IIM Across The Country On 29 November, Candidates Can Apply Till 16 August एक घंटा पहले कॉपी लिंक देश भर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया […]

You May Like