IPL UAE 2020 News | (BCCI) Board of Control for Cricket in India Says Government Approves To Conduct Indian Premier League Tournament in UAE | बीसीसीआई का दावा- सरकार ने यूएई में टूर्नामेंट कराने की मंजूरी दी, फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करना शुरू किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL UAE 2020 News | (BCCI) Board Of Control For Cricket In India Says Government Approves To Conduct Indian Premier League Tournament In UAE

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछली बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल खिताब जीता था। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से शिकस्त दी थी।

  • बोर्ड पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को 20 अगस्त के बाद यूएई जाने की मंजूरी दे चुका है
  • इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को यूएई में कराने को लेकर सरकार से हरी झंडी मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दावा कि केंद्र सरकार ने सैध्दांतिक तौर पर अनुमति दे दी है। बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 1-2 हफ्ते में सरकार से आधिकारिक मंजूरी भी मिल जाएगी। इसके साथ ही सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करना शुरू कर दिया है।

कोरोना के बीच इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा। बोर्ड पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को 20 अगस्त के बाद यूएई जाने की मंजूरी दे चुका है।

धोनी की टीम चेन्नई 22 अगस्त को यूएई जाएगी
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 22 अगस्त को यूएई जाना तय किया है। वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर टीम से जुड़ने का आदेश दिया है। बोर्ड ने इस बार टीम के साथ 25 की बजाय 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की मंजूरी दी है।

यूएई जाने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के 5 टेस्ट होंगे
यूएई आने से पहले हर एक खिलाड़ी और स्टाफ का 5 बार कोरोना टेस्ट होगा। सभी खिलाड़ी दो टेस्ट अपने शहर में कराएंगे। निगेटिव रिपोर्ट के बाद टीम से जुड़ेंगे। यहां 14 दिन क्वारैंटाइन के दौरान 3 टेस्ट होंगे। इसके बाद यूएई जाने की अनुमति मिल सकेगी। विदेशी खिलाड़ियों को भी यूएई में आने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। साथ ही दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वे यूएई के लिए रवाना हो सकेंगे।

टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा
बोर्ड ने आईपीएल के लिए एसओपी यानि गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके मुताबिक, सभी 8 टीमों को अलग-अलग होटल में रुकना होगा। खिलाड़ी रूम से बाहर नहीं निकल सकेंगे। कमरे में सिर्फ रूम सर्विस को आने की मंजूरी होगी। टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा।

खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने की मंजूरी फ्रेंचाइजी देगी
खिलाड़ी अपने साथ परिवार को लेकर जा सकते हैं या नहीं, यह फैसला फ्रेंचाइजी ही कर सकती हैं। यदि परिवार साथ जाता है, तो उन्हें भी सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। परिवारों को भी बायो-सिक्योर माहौल के बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अन्य खिलाड़ियों और उनके परिवारों से बातचीत के दौरान मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi University OBE 2020| High court permits university for open book examination, final year exam will start from 10 august | दिल्ली हाई कोर्ट ने ओपन बुक एग्जामिनेशन के लिए डीयू को दी मंजूरी, 10 अगस्त से शुरू होगी फाइनल ईयर परीक्षा

Fri Aug 7 , 2020
Hindi News Career Delhi University OBE 2020| High Court Permits University For Open Book Examination, Final Year Exam Will Start From 10 August 2 घंटे पहले कॉपी लिंक टीचर्स और स्टूडेंट्स लगातार कर रहे ऑनलाइन परीक्षा का विरोध यूजीसी के नए कैलेंडर के मुताबिक सितंबर के अंत तक होनी हैं […]

You May Like