Bihar Weather Rain alert in 18 districts including Patna, Gaya, Banka, 40 percent more rainfall in Bihar in monsoon session | पटना, गया, बांका सहित 18 जिलों में बारिश का अलर्ट, मानसून सत्र में बिहार में 40 फीसदी अधिक वर्षा

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Weather Rain Alert In 18 Districts Including Patna, Gaya, Banka, 40 Percent More Rainfall In Bihar In Monsoon Session

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे और इस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ।

  • मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में एक साथ दो सिस्टम सक्रिय हैं, इसी वजह से बारिश के आसार बने हैं
  • शुक्रवार को पटना में अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

मौसम विभाग ने पटना, गया, नालंदा, बांका, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर सहित 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान देर रात से शनिवार की दोपहर तक आंधी-तूफान के साथ हल्की और मध्य स्तर के बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में चक्रवाती सिस्टम के साथ ही निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार, छत्तीसगढ़ तक फैला है। इसकी वजह से 40 से 55 किलोमीटर पूर्वी-उत्तर की दिशा से तेज हवाएं चल रही है। निम्न हवा के दबाव की वजह से बिहार के विभिन्न क्षेत्र में बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी सत्र एक जून से 7 अगस्त तक बिहार में 40 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया। पटना में 36 फीसदी अधिक बारिश हुई। शुक्रवार को मधुबनी में सबसे अधिक 252 फीसदी और शिवहर में शून्य बारिश रिकॉर्ड किया गया है। पटना में शुक्रवार को 70 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुआ।

शुक्रवार को पटना में दिन भर उमस भरी गर्मी रही। आसमान पर बादल छाए और इस दौरान 7.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को पटना में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने उम्मीद है। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहेगे और कई स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Doctor Strange 2 Rumor: Is Another Comic Hero Joining The Multiverse Of Madness?

Sat Aug 8 , 2020
In the comics, America Chavez aka Miss America is a teenage hero with super strength, flight, near invulnerability, and the ability to create star portals. The character is relatively knew as far as Marvel heroes go, making her debut on the page in 2011. She’s notable for being both Latina […]