न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 09 Nov 2020 06:28 PM IST
बिहार चुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक अविनाश पांडेय
– फोटो : एएनआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार को देश का सबसे स्वाभिमानी राज्य माना जाता है। बिहार के लोग सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन वह किसी तरह का धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकते। नीतीश कुमार और भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ (विधायकों की खरीद-फरोख्त) के कई प्रयास किए थे।
उन्होंने कहा, वे जितना चाहें उतना प्रयास कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस या महागठबंधन के किसी भी विधायक को नहीं रोक पाएंगे। हमारे सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को जानते हैं और बिहार के लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि महागठबंधन का कोई भी विधायक लालच में आएगा।
अविनाश पांडेय ने कहा कि मध्यप्रदेश, गोवा, मणिपुर, कर्नाटक या कोई भी अन्य राज्य हो, भाजपा सत्ता में आने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग की पूरी एक श्रंखला चलाती है। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में ऐसी स्थिति नहीं बन पाएगी। जमीनी स्थिति कल स्पष्ट हो जाएगी और महागठबंधन भारी महुमत के साथ सरकार बनाएगा।
They may try as much as they want but won’t be able to poach any Congress or Mahagathbandhan MLA. All our elected representatives know their responsibilities & want to give something good to people of Bihar. I don’t think any MLA of Mahagathbandhan will get lured: Avinash Pandey https://t.co/NkkB7guXSW
— ANI (@ANI) November 9, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित कराया गया था। चुनाव के परिणाम मंगलवार यानी 10 नवंबर को सामने आएंगे। चुनाव के एग्जिट पोल में राजद नेता और विपक्ष के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को स्पष्ट बढ़त के संकेत दिखे हैं।