Cristiano Ronaldo Bugatti Car Most Expensive Car Indian Cricketers News Updates | रोनाल्डो ने 75 करोड़ रु. की बुगाती खरीदी, उनके पास मौजूद सभी कारों की कीमत 164 करोड़ रुपए से ज्यादा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cristiano Ronaldo Bugatti Car Most Expensive Car Indian Cricketers News Updates

5 घंटे पहले

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर बुगाती ला वोचर नॉयर के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- क्या देखना है, आप ही चुनें।

  • हाल ही में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस टीम को इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए का 9वीं बार खिताब जिताया
  • भारतीय खिलाड़ियों में सबसे मंहगी 3.73 करोड़ रु. की कार लेम्बॉर्गिनी हुराकन हार्दिक पंड्या के पास है

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार में से एक बुगाती ला वोचर नॉयर खरीदकर खुद को गिफ्ट की है। इस कार की कीमत 8.5 मिलियन डॉलर (करीब 75 करोड़ रुपए) है। अब रोनाल्डो के पास 164 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की कारें हो गई हैं।

रोनाल्डो इटनी के फुटबॉल क्लब युवेंटस की ओर से खेलते हैं। हाल ही में उन्होंने टीम को 9वीं बार इटेलियन टूर्नामेंट सीरी-ए जिताया है। इस सीजन में उन्होंने टीम की ओर से 31 मैच में सबसे ज्यादा 32 गोल किए थे। रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्या देखना है, आप ही चुनें।

जून में 49 करोड़ रुपए कीमत का जहाज खरीदा था
रोनाल्डो महंगी कारों के शौकीन हैं। उनके गैराज में बुगाती वेयरॉन ग्रांड स्पोर्ट विटेसी, फरारी 599 जीटीओ, लेम्बॉर्गिनी अवेंतडोर, मैक्लारेन एमपी4 12सी जैसी महंगी कारें हैं। वे समय-समय पर अपनी इन कारों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उन्होंने जून में ही लग्जरी जहाज याचत खरीदा था, जिसकी कीमत 5.5 मिलियन डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपए) थी।

कार की रफ्तार 380 किमी प्रतिघंटा
बुगाती ला वोचर नॉयर में 8.0 लीटर का क्वॉड टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू16 इंजन लगा है। यह कार सिर्फ 2.4 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी रफ्तार 380 किमी प्रति घंटा है।

भारत में पंड्या भाइयों के पास सबसे महंगी कार
बुगाती ला वोचर नॉयर की भारत में कीमत करीब 87.6 करोड़ रुपए है। जबकि ऑन रोड कीमत 133 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती है। यदि भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो हार्दिक और क्रुणाल पंड्या भाई सबसे आगे हैं। उनके पास 3.73 करोड़ रु. की कार लेम्बॉर्गिनी हुराकन है। इसके बाद युवराज सिंह हैं, जिनके पास 3.6 करोड़ कीमत की लेम्बॉर्गिनी मुर्सिलागो कार है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Civil Services Exam 2019 Topper Interview; Abhishek Saraf From Bhopal Gets 8th Rank In Union Public Service Commission (UPSC) | 2018 में आईआरएस बने थे, ज्वाइनिंग के बाद छुट्‌टी लेकर तैयारी की, चौथे अटेंप्ट में यूपीएससी टॉप टेन में सेलेक्ट

Wed Aug 5 , 2020
Hindi News Local Mp UPSC Civil Services Exam 2019 Topper Interview; Abhishek Saraf From Bhopal Gets 8th Rank In Union Public Service Commission (UPSC) भोपाल3 घंटे पहलेलेखक: सुमित पांडेय कॉपी लिंक भोपाल के अभिषेक सराफ ने यूपीएससी की टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने मंगलवार को जारी हुए […]

You May Like