दोझा गांव में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, छह घायल

बड़ौत। बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के दोझा गांव में शुक्रवार की देर रात कुत्ते को मारने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडों व धारदार हथियार से खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनों पक्षों की एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। इसमें से एक की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

दोझा गांव में एक घुमंतू कुत्ते को पीटने को लेकर पहले इकरामुद्दीन पक्ष के लोगों ने लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला कर कय्यूम पुत्र यासीन गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद कय्यूम के पक्ष के लोगों ने इकरामुद्दीन के घर पर जाकर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे मुस्तफा, चांद, फिरोज, दिलशाद तथा नर्गिस पुत्री इकरामुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिनौली सीएचसी पर ले जाकर भर्ती कराया। 

जहां से एक पक्ष के दिलशाद, फिरोज व मुस्तफा दूसरे पक्ष के कय्यूम की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसमें से कय्यूम की हालत चिंताजनक बताई गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। उधर इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह खबर भी पढ़े: चीन की कंपनी Vivo को तगड़ा झटका, BCCI ने खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट, अब इस साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा वीवो

यह खबर भी पढ़े: अगर आप भी रोजाना जाते हैं घर से बाहर तो जरूर करें ये तीन काम, घर नहीं आएगा कोरोना!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Christiano Ronaldo brace not enough as Lyon oust Juventus from Champions League | रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद युवेंटस टूर्नामेंट से बाहर, 11 साल में पहली बार क्वार्टर फाइनल नहीं खेलेंगे, मैनचेस्टर सिटी भी आखिरी 8 में पहुंचीं

Sat Aug 8 , 2020
Hindi News Sports Christiano Ronaldo Brace Not Enough As Lyon Oust Juventus From Champions League एक घंटा पहले कॉपी लिंक क्रिस्टियानो रोनाल्डो युवेंटस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा 37 गोल करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने फ्रेंक हिजरेज का क्लब के लिए एक सीजन में 35 गोल का 95 […]