Sushant Case: Mumbai Mayor’s Threat, Cbi Officials Will Also Be Home Quarantined – सुशांत केसः मुंबई महापौर की धमकी, सीबीआई अधिकारियों को भी करेंगे होम क्वारंटीन

आईपीएस विनय तिवारी
– फोटो : एएनआई (फाइल)

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस की एंट्री और उसके बाद सीबीआई जांच की सिफारिश से महाराष्ट्र सरकार की भौंहें तनी हुई हैं। हालांकि सीबीआई जांच पर अंतिम फैसला आगामी 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होना है लेकिन उससे पहले मुंबई की महापौर ने धमकी दी है कि यदि बिना इजाजत सीबीआई की टीम मुंबई आती है तो उन्हें भी आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी की तरह क्वरंटीन कर दिया जाएगा।

मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने शनिवार को कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले अधिकारियों को मुंबई पुलिस से अनुमति लेनी होगी। यदि सीबीआई के अधिकारी बिना इजाजत मुंबई आते हैं, तो उन्हें भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा। हालांकि सीबीआई की यूनिट पहले से ही मुंबई में है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली से भी सीबीआई के अधिकारी मुंबई आ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः दिशा की मौत से जुड़ने लगे हैं सुशांत सिंह आत्महत्या के तार, सामने आया पार्टी का वीडियो

समझा जा रहा है कि इसी परिप्रेक्ष्यम में मेयर किशोरी पेडणेकर ने चेतावनी दी है। इससे पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सुशांत सिंह मामले की जांच करने बिहार से मुंबई आए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई में पांच दिन तक होम क्वरंटीन कर दिया था। इसे लेकर महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच नया विवाद शुरू हो गया था।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार और बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की ओर से कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद शुक्रवार को विनय तिवारी मुक्त कर दिए गए थे। उसके बाद वे पटना रवाना हुए। इस विवाद के बीच मुंबई की महापौर ने सीबीआई अधिकारियों को होम क्वरंटीन करने का नया विवादित बयान दिया है।

सीबीआई जांच का करेंगे विरोध- अनिल देशमुख

इधर, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि राज्य सरकार सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच का विरोध करेगी। उऩ्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पूरे पेशेवर तरीके से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से सीबीआई जांच का विरोध किया जाएगा।

लेकिन सरकार सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा उसके अनुरुप जांच की दिशा तय होगी। वही, सरकार के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने रिया चक्रवर्ती की याचिका सुप्रीम कोर्ट मे सीलबंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

सार

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिर कहा कि राज्य सरकार सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच का विरोध करेगी। उऩ्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पूरे पेशेवर तरीके से मामले की जांच कर रही है…

विस्तार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस की एंट्री और उसके बाद सीबीआई जांच की सिफारिश से महाराष्ट्र सरकार की भौंहें तनी हुई हैं। हालांकि सीबीआई जांच पर अंतिम फैसला आगामी 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होना है लेकिन उससे पहले मुंबई की महापौर ने धमकी दी है कि यदि बिना इजाजत सीबीआई की टीम मुंबई आती है तो उन्हें भी आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी की तरह क्वरंटीन कर दिया जाएगा।

मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने शनिवार को कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले अधिकारियों को मुंबई पुलिस से अनुमति लेनी होगी। यदि सीबीआई के अधिकारी बिना इजाजत मुंबई आते हैं, तो उन्हें भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा। हालांकि सीबीआई की यूनिट पहले से ही मुंबई में है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली से भी सीबीआई के अधिकारी मुंबई आ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः दिशा की मौत से जुड़ने लगे हैं सुशांत सिंह आत्महत्या के तार, सामने आया पार्टी का वीडियो

समझा जा रहा है कि इसी परिप्रेक्ष्यम में मेयर किशोरी पेडणेकर ने चेतावनी दी है। इससे पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सुशांत सिंह मामले की जांच करने बिहार से मुंबई आए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई में पांच दिन तक होम क्वरंटीन कर दिया था। इसे लेकर महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच नया विवाद शुरू हो गया था।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार और बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की ओर से कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद शुक्रवार को विनय तिवारी मुक्त कर दिए गए थे। उसके बाद वे पटना रवाना हुए। इस विवाद के बीच मुंबई की महापौर ने सीबीआई अधिकारियों को होम क्वरंटीन करने का नया विवादित बयान दिया है।

सीबीआई जांच का करेंगे विरोध- अनिल देशमुख

इधर, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि राज्य सरकार सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच का विरोध करेगी। उऩ्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पूरे पेशेवर तरीके से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से सीबीआई जांच का विरोध किया जाएगा।

लेकिन सरकार सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा उसके अनुरुप जांच की दिशा तय होगी। वही, सरकार के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने रिया चक्रवर्ती की याचिका सुप्रीम कोर्ट मे सीलबंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ben Affleck to direct, write and co-produce The Big Goodbye  : Bollywood News

Sat Aug 8 , 2020
Actor Ben Affleck has found his next directing gig. The actor has been busy with on-screen for the past couple of years. Now, he will get behind the camera to direct The Big Goodbye, an adaptation of Sam Wasson’s book The Big Goodbye: Chinatown and the Last Years of Hollywood. Saturday […]

You May Like