Bihar Prithvi Diwas ‘Mission 2.51 crore’ of tree plantation completed | पूरा हुआ पौधारोपण का ‘मिशन 2.51 करोड़’, एक जुलाई से शुरू हुआ था अभियान

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पटना के आर ब्लाॉक-दीघा 6 लेन के किनारे पौधारोपण के मौके पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी।

  • पंचायत से जिला स्तर तक हुआ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
  • बिहार में 2011 से 2019 तक आठ साल में 22 करोड़ पौधे लगे

बिहार में ढाई करोड़ पौधे लगाने का ‘मिशन 2.51 करोड़’ रविवार को पूरा हो गया। बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के आर ब्लाॉक-दीघा 6 लेन के किनारे पौधारोपण कर ‘मिशन 2.51 करोड़’ पौधारोपण अभियान का समापन किया। इस दिवस के मौके पर राज्य के सभी पंचायतों, प्रखंडों, और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण और जागरूकता अभियान चलाया गया।

उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि ‘मिशन 2.51 करोड़’ पौधारोपण अभियान के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर ढाई करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया था। कोरोना संकट की वजह से और इस बार मानसून सीजन में अच्छी बारिश को देखते हुए एक जुलाई को ही यह अभियान शुरू कर दिया गया था।

8 साल में लगे 22 करोड़ पौधे
बिहार में 2011 से 2019 तक आठ सालों में 22 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इस बार सरकार की तरफ से उद्यान विभाग, मनरेगा और जीविका समूह के 3.77 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था। कई नर्सरियों से लाखों पौधे खरीदे गए हैं।

जल-जीवन-हरियाली पर बनी थी मानव श्रृंखला
इसी साल 19 जनवरी को बिहार में जल-जीवन-हरियाली को लेकर 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई थी। इसके बाद से सरकार पौधारोपण पर विशेष ध्यान दे रही है। बिहार के सभी जिलों में यह अभियान चल रहा है और नीतीश खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10 Excellent John Williams Scores In A Steven Spielberg Movie

Sun Aug 9 , 2020
Saving Private Ryan (1998) There are large sections of Saving Private Ryan that don’t feature any music at all, and that was thanks to John Williams who thought that some sections of Steven Spielberg’s World War II epic should let what’s happening on the screen tell the story. Despite this, […]

You May Like