- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Crime Vaishali News Bike Rider Criminals Shot Fired On Two Cousins In Land Dispute
वैशाली29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करती औद्योगिक थाना पुलिस।
- जमीन विवाद को लेकर हो रहे पंचायत के दौरान 15-20 बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की
- पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है
बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को जमीन विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। घटना हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जेठुई इलाके की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो पक्ष के लोग जमीन विवाद के मसले को सुलझा रहे थे। पंचायत के दौरान बाइक सवार 15-20 बदमाश वहां पहुंचे और एक पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें दो चचेरे भाई सुनील कुमार(18) और राहुल कुमार(17) घायल हो गए। लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लालबाबू राय के पक्ष के लोगों पर फायरिंग का आरोप लगा है।

सदर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ करती पुलिस और वहां मौजूद लोगों की भीड़।
फायरिंग की सूचना मिलते ही औद्योगिर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। संतोष कुमार और लालबाबू राय दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सदर एसडीपीओ राघव दयाल का कहना है कि जमीन विवाद में गोलीबारी हुई है। दोनों पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0