Indian Hockey Mandeep Singh Corona test Positive for COVID-19 Manpreet Singh Hockey National Camp News Updates | फॉरवर्ड प्लेयर मंदीप सिंह की हालत गंभीर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सामान्य से काफी कम

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Hockey Mandeep Singh Corona Test Positive For COVID 19 Manpreet Singh Hockey National Camp News Updates

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदीप सिंह समेत 20 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। सोमवार को ही मंदीप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंदीप में संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आए थे। – फाइल फोटो

  • मंदीप संक्रमित होने वाले नेशनल हॉकी टीम के छठे खिलाड़ी, सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
  • टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी को लेकर टीम का कैंप 20 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होना है, खिलाड़ी 4 अगस्त से क्वारैंटाइन हैं

सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए नेशनल हॉकी टीम के फॉरवर्ड प्लेयर मंदीप सिंह (25) की हालत गंभीर बताई गई है। मंगलवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने मंदीप का हेल्थ अपडेट जारी किया। इसके मुताबिक, मंदीप का ब्लड ऑक्सीजन लेवल सामान्य से काफी कम है। उन्हें बेंगलुरु के एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के लिए हॉकी टीम का नेशनल कैम्प 20 अगस्त से शुरू होना है। 4 अगस्त से खिलाड़ी बेंगलुरु में क्वारैंटाइन हैं। 20 खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया। 6 पॉजिटिव निकले। कप्तान मनप्रीत सिंह, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक संक्रमित हैं। इन सभी की दिन में चार बार जांच की जा रही है।

मंदीप में नहीं दिखे थे कोरोना के लक्षण
साई के मुताबिक, मंदीप समेत 20 खिलाड़ियों का कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था। मंदीप की रिपोर्ट पॉजिटिव। हालांकि, उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। मंदीप ने देश के लिए 129 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 60 गोल दागे। वे 2018 एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य भी रहे थे।

अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी अपने घर लौटे थे
टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों के लिहाज से भारतीय हॉकी टीम का ट्रेनिंग कैंप मार्च में बेंगलुरु के साई सेंटर में चल रहा था। इसी दौरान कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया और सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में ही फंस गए थे। साई ने कैंप बंद कर दिया था। अनलॉक-1 में 19 जून को खिलाड़ी घर लौट गए थे। सभी खिलाड़ियों को दोबारा जुलाई में कैंप के लिए आना था। लेकिन, कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ने के कारण इसे टाल दिया गया था।

कैंप में 32 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी मौजूद
साई की मंजूरी के बाद सभी खिलाड़ी 4 अगस्त से कैंप में शामिल हुए थे। ये दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन में हैं। इसी दौरान इनका कोरोना टेस्ट हुआ। कैंप के लिए पुरुष टीम के 32 और महिला टीम की 25 खिलाड़ी साई सेंटर में मौजूद हैं।

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को अर्जेंटीना, स्पेन के साथ पूल-ए में रखा गया
एक साल के लिए टाले जा चुके टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मैच अगले साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से होना है। इसी दिन महिला टीम भी अपने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स से मुकाबला करेगी। 8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को पूल-ए में रखा गया है। इस पूल में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी हैं।

टोक्यो ओलिंपिक इसी साल जुलाई से होना था, जिसे कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह इवेंट 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक प्रस्तावित है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Education Minister of Jharkhand took admission in 11th. Said - The day people made fun of being less educated, then decided to study further | बोले- जिस दिन लोगों ने 10वीं पास शिक्षा मंत्री होने का तंज कसा था, तभी ठान लिया था कि अब आगे पढ़ना है

Tue Aug 11 , 2020
Hindi News Career Education Minister Of Jharkhand Took Admission In 11th. Said The Day People Made Fun Of Being Less Educated, Then Decided To Study Further 35 मिनट पहले कॉपी लिंक आगे पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करके बेहतर राजनीति के गुर सीखना चाहते हैं जगरनाथ महताे झारखंड के शिक्षा मंत्री […]

You May Like