न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 15 Jun 2020 02:54 PM IST
ख़बर सुनें
बिहार विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों के लिए छह जुलाई को चुनाव होंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग ने इस बात की जानकारी दी है। आयोग ने बताया है कि इस संबंध में 18 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी।
Elections for nine vacant seats in the Bihar Legislative Council will be held on July 6: Election Commission of India pic.twitter.com/kHdpKEruZN
— ANI (@ANI) June 15, 2020
नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 जून होगी और इसके बाद 26 जून को नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जून होगी। इसके बाद छह जुलाई को मतदान होंगे। इसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी।