Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | एक दिन में 61 हजार 252 मरीज बढ़े, देश में अब तक 23.28 लाख केस; मुंबई के धारावी ने कोरोना को मात दी, 10 दिनों में एक भी मौत नहीं

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • देश में मंगलवार को 835 लोगों की मौत हुई, अब तक 46 हजार 188 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है
  • मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11088 और फिर आंध्रप्रदेश में 9024 संक्रमित बढ़े

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी से अच्छी खबर है। अफसरों का कहना है कि 10 दिनों में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है। मंगलवार को यहां 24 केस सामने आए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आंकड़ों के मुताबिक, धारावी में अब तक 2634 केस आ चुके हैं। अब यहां सिर्फ 81 एक्टिव केस हैं। 2295 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 258 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 23 लाख 28 हजार 405 हो गई है। मंगलवार को 61 हजार 252 मरीज बढ़े। वहीं, 835 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

5 राज्यों को हाल

1. मध्यप्रदेश
प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया। संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब हर दिन 800 से ज्यादा नए केस और 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। राहत की बात सिर्फ इतनी है कि इन 40 हजार में से 75.12% मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मप्र देश में ऐसा पांचवां राज्य है, जहां रिकवरी रेट 75% से ज्यादा है।
छह जिले अनूपपुर, सिवनी, मंडला, निवाड़ी, डिंडोरी और उमरिया में 100 से भी कम, जबकि आठ जिले सिंगरौली, बालाघाट, पन्ना, शहडोल, सीधी, अशोकनगर, गुना और आगर मालवा में 100 से 200 के बीच संक्रमित हैं। सभी 52 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस इंदौर में और सबसे कम छह केस अनूपपुर में हैं।

2. राजस्थान
जयपुर में पिछले 14 दिन से 100 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को 106 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक की मौत हो गई। जेके लोन अस्पताल में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य भवन में भी एक पॉजिटिव और मिला है। अकेले जयपुर में पॉजिटिव का आंकड़ा 6,700 तक पहुंच चुका है और 220 लोगों की मौत हो चुकी है।

3. बिहार.
राज्य में मंगलवार को 83 हजार 344 कोरोना सैंपल की जांच हुई। इससे पहले एक हफ्ते से 75 हजार से ज्यादा जांचें हो रही थीं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 4071 मरीज बढ़े। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में पार्टी के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह कोरोना को मात देकर मंगलवार को घर लौटे। उनकी पत्नी भी स्वस्थ हो चुकी हैं। पटना के डीएम और सिविल सर्जन भी कोरोना से मुक्त होकर काम पर लौट आए हैं।

4. महाराष्ट्र.

राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 11088 नए मामले सामने आए। अब तक 5,35,601 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1,48,553 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। 18,306 लोगों की मौत हो गई। मुंबई मंगलवार को 917 नए मामले और 48 मौतें दर्ज की गईं। अब तक कुल मामलों की संख्या 1,25,239 है, जिनमें 99,147 लोग ठीक हो चुके हैं। 18,905 मरीजों का अभी इलाज हो रहा है। 6893 लोगों की मौत हो गई है।

5. उत्तरप्रदेश.

मंगलवार को प्रदेश में 5130 नए कोरोना मरीज मिले हैं। यह एक दिन में सबसे ज्यादा मिलने वाले मरीजों की संख्या है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से यहां 59 मौतें हुई हैं। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 48998 हो गई है। 80589 लोग ठीक हो चुके हैं।

उधर, वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में मंगलवार को 22 लोग एक साथ पॉजिटिव आए, इसके बाद मंदिर परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। मंदिरों में बिना भक्तों के ही कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारियां भी चल रही हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Crime In Bihar Criminals Shoot Journalist After Mutual Dispute In Arrah - बिहार: आरा में अपराधियों ने आपसी विवाद में पत्रकार को मारी गोली

Wed Aug 12 , 2020
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार में अपराध का सिलसिला नीतीश कुमार के ‘सुशासन राज’ में भी कम नहीं हो रहा है। ताजा मामला आरा जिले का है जहां अपराधियों ने एक निजी […]

You May Like