Bihar Weather Alert Meteorological Department issued alert in 20 north eastern districts, Alert of rain and lightning with thunderstorm | मौसम विभाग राज्य के उत्तर-पूर्वी 20 जिलों में जारी किया अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Weather Alert Meteorological Department Issued Alert In 20 North Eastern Districts, Alert Of Rain And Lightning With Thunderstorm

पटनाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पटना में सुबह से हल्की बारिश हो रही थी। दोपहर में धूप निकलने के बाद शाम में एक बार फिर आसमान में काले बादल छा गए।

  • राजधानी में दो दिनों तक हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई, 24 घंटे में 77.1 एमएम पानी बरसा
  • पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

बिहार में मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी बिहार में गोपालगंज, सीवान, छपरा, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर सहित 20 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित दूसरे जिलों में रुक-रुककर कई बार बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अक्षीय रेखा बिहार के डेहरी के ऊपर से झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। ऐसे में पटना सहित बिहार के दूसरे क्षेत्र में हल्की और मध्य दर्जे की बारिश के आसार बने हुए है। इस दौरान कई जगह व्रजपात की आशंका है।

बुधवार को पटना में सुबह से ही बारिश हो रही थी। सुबह 10 बजे के बाद बारिश बंद हुई। दोपहर बाद तेज धूप निकल आई और हवा के सुस्त रफ्तार की वजह से उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ। लगातार दो दिनों तक हुई हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.8 और न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 77.1 एमएम बारिश हुई। गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस दौरान रुक-रुककर कई बार बारिश हो सकती है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Walt Disney World And The NBA Announce Who They Will And Will Not Let Into The Bubble

Wed Aug 12 , 2020
As NBA teams get eliminated from contention after the first round of playoffs, they are exiting the bubble in pretty short order and going home, and so the idea is that, by replacing the people leaving with guests for the people staying, the bubble isn’t getting any larger. And it […]

You May Like