IPL 2020 Vs T20 World Cup Date Update | Indian Premier League 2020 Vs T20 World Cup Date In Australia Latest News Today Updates | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन बोले- कोरोना के कारण 16 टीमों को एक जगह लाना चुनौती, कई देशों में संक्रमण बढ़ रहा

  • ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस साल टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है
  • यदि टी-20 वर्ल्ड कप टला, तो बीसीसीआई उसकी जगह खाली विंडो में आईपीएल करा सकता है

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 12:38 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल है। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में एडिंग्स ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में 16 देशों की टीमों को वर्ल्ड कप के लिए एक जगह लाना चुनौती होगी।

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस साल टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। टूर्नामेंट को लेकर अगले महीने होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया लाने की कोशिश हो रही
एडिंग्स ने कहा, ‘‘इस साल यह (वर्ल्ड कप) मुश्किल लग रहा है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट के टलने या रद्द होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हम 16 देशों की टीमों को ऑस्ट्रेलिया लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब भी कई देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप होना मुश्किल है।’’

वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होना संभव
अगर इस साल टी-20 वर्ल्ड कप टला, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उसकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करा सकता है। फिलहाल, कोरोना के कारण आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है।

स्टेडियम में 25% दर्शकों को आने की मंजूरी
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने देश में खेलों की वापसी को लेकर 12 जून को अहम घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगले महीने से 25% दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी। इस फैसले के बाद टी-20 वर्ल्ड कप होने की उम्मीदें बढ़ गई थीं, लेकिन एडिंग्स के बयान ने फिर सस्पेंस बढ़ा दिया है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सबसे जरूरी: आईसीसी
आईसीसी के सीईओ मनु साहनी ने 10 जून को हुई बैठक के बाद कहा था- हमें टूर्नामेंट पर फैसला करने के लिए केवल एक मौका मिलेगा। हम अपने सदस्यों, ब्रॉडकास्टर्स, सरकारों और खिलाड़ियों से सलाह लेना जारी रखेंगे, ताकि सही फैसला कर सकें। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ignou again extends the last date for Project submission for June term-end examination, now submit the assignment by 30 June | जून टर्म-एंड परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट सबमिशन की तारीख फिर बढ़ी, अब 30 जून तक करें असाइनमेंट जमा

Tue Jun 16 , 2020
इससे पहले 15 जून तक कर सकते थे इग्नू जून टीईई 2020 के लिए असाइनमेंट जमा एकेडमिक सेशन जुलाई-2020 के लिए 31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन दैनिक भास्कर Jun 16, 2020, 12:48 PM IST इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिर्वसिटी (IGNOU) ने जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) 2020 के लिए असाइनमेंट, […]

You May Like