ICC T-20 Rankings: Bumrah, Rohit Sharma out of top-10, Rahul climbs to 3rd and Virat Kohli climbs to 8th spot in T20Is after Australia series win | कोहली 8वें और राहुल तीसरे नंबर पर पहुंचे; रोहित और तेज गेंदबाज बुमराह टॉप-10 से बाहर

  • Hindi News
  • Sports
  • ICC T 20 Rankings: Bumrah, Rohit Sharma Out Of Top 10, Rahul Climbs To 3rd And Virat Kohli Climbs To 8th Spot In T20Is After Australia Series Win

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दुबई4 घंटे पहले

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहली ने 3 मैच में 134 रन और राहुल ने 81 रन बनाए थे। (फाइल फोटो)

  • इंग्लैंड के डेविड मलान बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज।
  • अफगानिस्तान के राशिद खान बॉलर्स में टॉप पर काबिज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टी-20 रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। टॉप-10 में अब भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं है। वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 8वें और लोकेश राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रैंकिंग जारी

ICC ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद रैंकिंग जारी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहली शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 3 मैच में 44.66 की औसत से 134 रन बनाए। इसमें कोहली द्वारा अंतिम टी-20 में बनाए गए 85 रन शामिल है। वहीं, राहुल ने 3 मैच में 81 रन बनाए थे।

ICC द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 डेविड मलान इंग्लैंड 915
2 बाबर आजम पाकिस्तान 871
3 लोकेश राहुल भारत 816
4 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 808
5 रसी वान डर डसेन दक्षिण अफ्रीका 744
6 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 739
7 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 701
8 विराट कोहली भारत 697
9 हजरतुल्लाह ज़ज़ई अफगानिस्तान 676
10 इयोन मोर्गन इंग्लैंड 662

फिंच को एक स्थान का हुआ नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे तीसरे से चौथे स्थान पर लुढ़क गए हैं। सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे ग्लेन मैक्सवेल बैट्समैन की लिस्ट में 7वें नंबर पर बरकरार हैं। वहीं, कोहली ने अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह ज़ज़ई को पीछे कर 8वां स्थान हासिल किया।

मलान पहले और बाबर दूसरे स्थान पर काबिज

बल्लेबाजों में इंग्लैंड के डेविड मलान पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 871 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारत के रोहित शर्मा टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे फिलहाल 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बुमराह टॉप-10 से बाहर, जम्पा को फायदा

बॉलर्स की टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को फायदा मिला है। आदिल तीसरे, जम्पा चौथे और जॉर्डन 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ICC द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 राशिद खान अफगानिस्तान 736
2 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 730
3 आदिल रशीद इंग्लैंड 700
4 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 685
5 तबरैज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 680
6 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 664
7 मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड 643
8 इमाद वसीम पाकिस्तान 637
9 शेल्डन कॉटरेल वेस्टइंडीज 634
10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 618

बॉलर्स में अफगानिस्तान के गेंदबाज टॉप-2 पर काबिज

अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब उर रहमान टॉप-2 पर काबिज हैं। मुजाबी (730) और राशिद (736) के बीच सिर्फ 6 पॉइंट्स का फर्क है। वहीं, तीसरे नंबर पर मौजूद आदिल और मुजीब के बीच 30 पॉइंट्स का फर्क है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुर में पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या, लाश बेड में छिपाकर हो गया था रफूचक्कर

Wed Dec 9 , 2020
जयपुर। शहर के मानसरोवर इलाके में सप्ताहभर पूर्व पत्नी की हत्या के बाद शव को बेड में छिपाकर भागे हत्यारे पति को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद आरोपी पति जयपुर में सिंधीकैंप बस स्टैंड से सीकर चला गया। वहां […]

You May Like