Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज भारत में मिले, 64 हजार लोग पॉजिटिव पाए गए, 54 हजार लोग ठीक भी हुए; अब तक 24.59 लाख केस

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली23 मिनट पहले

फोटो दिल्ली के सीडब्ल्यूजी कोविड केयर सेंटर की है। यहां स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में कैरम खेलतीं संक्रमित महिलाएं। दिल्ली में अब तक 1,49,460 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।

  • लगातार तीसरे दिन है जब दुनिया में सबसे ज्यादा केस भारत में मिला है
  • देश में अब तक 48 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, 6.60 लाख मरीजों का इलाज चल रहा

देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 24 लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज भारत में ही मिले हैं। कोविड-19 के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को देश में 64 हजार 142 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या अब 24 लाख 59 हजार 613 हो गई है। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 58,081 और अमेरिका में 54 हजार मामले बढ़े।

इस बीच, राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को 54 हजार 776 लोग ठीक भी हो गए। इसी के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 17 लाख 50 हजार 636 हो गई है।

दुख की बात है कि संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर 1004 मरीजों ने दम तोड़ दिया। देश में अब तक 48 हजार 144 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 लाख 60 हजार 348 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

जायडस कैडिला ने कोरोना की दवा रेमडेसिविर लॉन्च की, कीमत 2800 रुपए

फॉर्मास्यूटिकल कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा भारतीय बाजार में उतारी। इसका नाम रेमडेक रखा गया है। रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपए है।

जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी। देश में जायडस पांचवीं कंपनी है, जिसने एंटीवायरल दवा लॉन्च की। इससे पहले फार्मा कंपनी हेटेरो लैब्स, सिप्ला, मायलन एनवी और जुबिलेंट लाइव साइंसेस ने यह दवा बाजार में उतारी है। कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘रेमडेक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक पहुंच सके।’

कोरोना अपडेट्स

  • ओडिशा के ब्रह्मपुर में हुई सीरो सर्वे की रिपोर्ट आ गई है। इसके मुताबिक ब्रह्मपुर की एक तिहाई आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार डेढ़ लाख लोगों में एंटी बॉडी डेवलप हो चुकी है। मतलब या तो ये लोग संक्रमित हैं या फिर संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। आईसीएमआर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. संघमित्र पति ने बताया कि ब्रह्मपुत्र की आबादी 4.5 लाख की है। इनमें 1.5 लाख लोगों में एंटी बॉडी डेवलप हो चुके हैं। मतलब ये लोग कहीं न कहीं से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। ये सर्वे तीन से 7 अगस्त के बीच हुई है। इसमें 2 हजार 830 लोगों का सैंपल लिया गया था। डॉ. संघमित्र के मुताबिक कम्युनिटी में रहने वाले 31% लोगों में एंटी बॉडी डेवलप हो चुके हैं। 90% लोग जिनमें एंटी बॉडी मिले उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। 23% ऐसे लोग थे जो हाई रिस्क एरिया में रहते हैं।
  • संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों की जांच कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में 100% रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा। इसके अलावा उन सभी कार्यालय में एक कोरोना मॉनिटर रखने का आदेश दिया है जहां 10 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
  • आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 9 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे के अंदर 9,996 नए मरीज मिले। यहां अब तक 2,64,142 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1,70,924 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,378 मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1014 नए मामले सामने आए। 17 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब कुल केस की संख्या 42618 हो गई है जबकि 1065 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना के 2997 मामले सामने आए और 56 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,323 हो गई है। इनमें 2256 लोग जान गंवा चुके हैं।
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 5 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिमला के सीएमओ ने बताया कि सभी का इलाज शुरू हो चुका है।
  • महाराष्ट्र में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जिम खोलने के लिए पत्र लिखा है। फडणवीस ने लिखा कि अगर आप राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए शराब की दुकानें खोल सकते हैं जो लोगों का स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए जिम क्यों नहीं? इस वक्त लोगों का स्वास्थ्य शराब से ज्यादा जरूरी है।
  • केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 66 हजार 999 मामले दर्ज किए गए। वहीं, 942 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ, देश में 23 लाख 96 हजार 638 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 53 हजार 622 एक्टिव केस हैं। वहीं, 16 लाख 95 हजार 982 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 47 हजार 33 लोगों की जान जा चुकी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि 12 अगस्त को देश में 8 लाख 30 हजार 391 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, अब तक 2 करोड़ 68 लाख 45 हजार 688 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

शनिवार को रिकॉर्ड 67066 मरीज बढ़े

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रदेश में कोरोना को खत्म करना है तो हमें उसकी चेन तोड़नी होगी। इसके लिए जरूरी है कि गणेश उत्सव और मोहर्रम में सार्वजनिक आयोजन और समागम न किए जाएं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि देखें कि कहीं गणपति की बड़ी मूर्तियां और ताजिए तो नहीं बन रहे हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो उस पर तत्काल पाबंदी लगाएं। मुख्यमंत्री गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा कर रहे थे। सीएम का 7 दिन का होम आइसोलेशन बुधवार को ही समाप्त हुआ है। वह कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद सीएम हाउस में ही आइसोलेशन पर थे।

प्रदेश में अब कोरोना का रिकवरी रेट 74.7% हो गया है। तमिलनाडु और गुजरात के बाद तीसरे नंबर पर सबसे कम है। सीएम शिवराज ने कहा कि सभी जिले मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। यह कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रभावी हैं। होम आइसोलेशन के साथ-साथ कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जहां आवश्यक हो वहां संस्थागत क्वारैंटाइन की व्यवस्था करें।

उधर, भाजपा से राज्‍यसभा सांसद डॉक्‍टर सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को बड़वानी जिले में 16 नए संक्रमितों की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें से एक नाम डॉ. सोलंकी का शामिल था। कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं लगने के बाद सांसद ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है। प्रशासन ने डॉक्टर सोलंकी के निवास क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाया है। मेडिकल टीम राज्यसभा सदस्य के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है।

रिकॉर्ड 1014 नए केस मिले

मध्यप्रदेश में गुरुवार देर शाम एक दिन में सबसे ज्यादा 1014 नए केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। इधर, राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल में 4 लोगों की मौतें हुईं। बुधवार को भी 6 लोगों की मौत हुई थी। इंदौर और जबलपुर में 3-3 संक्रमितों ने दम तोड़ा। प्रदेश में 17 मरीजों की जान गई। अब तक 1065 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 870 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 694 तक पहुंच गया था, जो गुरुवार को 42618 हो गए। कोरोना को हराने के लिए अब 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें शासकीय विभागों, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारिक संगठन, धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि व्यापक भागीदारी करेंगे।

2. राजस्थान
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1264 नए मामले सामने आए। इनमें कोटा में सबसे ज्यादा 200 केस सामने आए।इसके अलावा सीकर में 91, बीकानेर में 78, अलवर में 73, जयपुर में 157, जोधपुर में 133, उदयपुर में 53, पाली में 34, चित्तौड़गढ़ में 40, बाड़मेर में 32, हनुमानगढ़ में 21, जालौर में 14, नागौर में 8, दौसा में 7, गंगानगर में 25 संक्रमित मिले। इसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 57414 पहुंच गया। वहीं, 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें से भरतपुर और जयपुर में 3-3, गंगानगर और उदयपुर में 2-2, बीकानेर में 1 की मौत हुई। कुल मृतकों का आंकड़ा 833 पहुंच गया।

राज्य में अब तक 18 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 57414 पॉजिटव मिले हैं। 41819 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 39270 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14762 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 8859 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले है।

3. बिहार

राज्य में कोरोना सैंपल जांच की संख्या एक लाख को पार कर गया। पिछले 24 घंटे में 104452 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 3906 संक्रमित मिले। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 94459 हो गई है।

इस बीच, 2439 संक्रमित स्वस्थ हुए और कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 62507 हो गई। अभी राज्य का रिकवरी दर 66.17% है। एक्टिव मरीजों की संख्या 31467 है। पटना समेत राज्य के 15 जिले में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जल्द ही राज्य के पांच और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच मशीनें लगाई जाएंगी। यह मशीनें कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया और पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पतालए नालंदा में लगाने का निर्णय लिया है। मशीन की आपूर्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुरोध किया था।

वहीं दूसरी ओर, पटना का बेऊर जेल हो या जिलों में बने अन्य कारागार, बिहार के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखे गए हैं। जगह की कमी के चलते कैदी एक-दूसरे के करीब रहने और सोने के लिए मजबूर हैं। कोरोनाकाल में यह मजबूरी घातक साबित हो रही है। अररिया जेल में बंद 224 कैदी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अररिया मंडल कारा में 706 कैदी बंद हैं। पिछले दिनों इनमें से 600 कैदियों का सैंपल लिया गया। मंगलवार को 42 और बुधवार को 182 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब बाकी 106 कैदियों की जांच कराई जा रही है। इतनी ज्यादा संख्या में संक्रमित कैदी मिलने के बाद अब जेल प्रशासन के सामने कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की चुनौती है।

जेलर प्रमोद दास ने बताया कि सभी संक्रमित कैदियों में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है, प्रशासन निगरानी बनाए हुए है।

4. महाराष्ट्र.
राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 11813 नए मामले सामने आए। 9,115 लोग ठीक भी हो गए और 413 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई. जिनमें 1,49,798 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 3,90,958 लोग ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के और 381 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और तीन जवानों की मौत हो गई। राज्‍य में अब तक 124 पुलिसकर्मियों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में अब तक 11,773 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 9,416 पुलिसकर्मी ठीक हो गए जबकि 2,233 का अभी इलाज चल रहा है।

5. उत्तरप्रदेश.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4537 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 140775 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 2280 तक पहुंच गई है।

प्रसाद ने बताया कि अभी तक 88786 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 49 हजार 709 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सक्रिय मामलों में से 22408 लोग होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करा रहे हैं। अब तक होम आइसोलेशन में 43101 लोग जा चुके हैं इनमें से 20398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को राज्य में कुल 87216 सैंपल्स की जांच हुई। प्रदेश में अबतक 351127 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। बुधवार को टेस्टिंग के दौरान 5 सैंपल के 2990 पूल लगाए गए जिसमें से 435 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 198 पूल लगाए गए जिसमें से 29 में पॉजिटिविटी देखी गई।

प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद हमने अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि एक जून से लकर 12 अगस्त तक पिछले साल 42 हजार 528 बड़ी सर्जरी की गई थी। इस साल हमने महामारी के बीच 34139 सर्जरी की है। वहीं इसी समय के दौरान पिछले साल 71 हजार 560 छोटी सर्जरी की गई थी। इस साल 53 हजार 623 छोटी सर्जरी हमारे डॉक्टरों ने की है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dadhichi Dehdaan Committee will give one thousand rupees to those who donate plasma: Sushil Modi | प्लाज्मा दान करने वालों को दधीचि देहदान समिति देगी एक हजार रुपए: सुशील मोदी

Fri Aug 14 , 2020
Hindi News Local Bihar Dadhichi Dehdaan Committee Will Give One Thousand Rupees To Those Who Donate Plasma: Sushil Modi पटना7 घंटे पहले कॉपी लिंक ‘विश्व अंगदान दिवस’ पर आयोजित वर्चुअल आयोजन में दधीचि देहदान समिति के सदस्यों को संबोधित करते सुशील मोदी। एम्स पटना के साथ जयप्रभा, पारस, महावीर कैंसर […]

You May Like