उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर एक बंद कमरे में अधेड़ दम्पति का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांधीनगर मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय सुशील पाल कानपुर जनपद के लालबंगला में ज्वैलरी की दुकान में कारीगर था। शुक्रवार की दोपहर छोटा भाई शंकर सुशील के घर पहुंचा तो बाहर से कई आवाजे लगाई, लेकिन भीतर से कोई भी बाहर नहीं निकला। शंका होने पर दरवाजे पर धक्का मारा तो खुल गया और कमरे के अंदर पहुंचने पर शंकर ने भाई और भाभी मंजू (50) का शव के बेड के नीचे अलग-अलग पड़ा देखकर शोर मचा दिया। आवाज सुनकर इलाकाईयों की भीड़ जुट गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की।
मृतक के भाई शंकर ने बताया कि सुशील का लॉकडाउन के बाद से काम बिल्कुल ठप था, जिससे वह काफी परेशान चल रह था। इसी वजह से सुशील करीब 15 दिनों से बीमार चल रहा था। उसे खांसी और बुखार की शिकायत थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि बेरोजगारी और बीमारी से परेशान होकर दम्पति ने यह कदम उठाया है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में इन बॉलीवुड हस्तियों ने भी की CBI जांच की मांग
यह खबर भी पढ़े: हाई कोर्ट ने दिल्ली युनिवर्सिटी को आज शाम तक शिकायत निवारण कमेटी को एक्टिव करने का दिया आदेश