इशू करवाएं अपना मैरिज सर्टिफिकेट – issue your marriage certificate

इशू करवाएं अपना मैरिज सर्टिफिकेटइशू करवाएं अपना मैरिज सर्टिफिकेट

शादी को वैध ठहराने के लिए इन दिनों मैरिज सर्टिफिकेट जरूरी हो गया है। जानें, मैरिज सर्टिफिकेट इशू करवाने के प्रोसेस के बारे में :

1) इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।

2) ठीक से भरे हुए ऐप्लिकेशन फॉर्म और उसकी स्लिप का प्रिंट जरूर लें।

3) ठीक से भरे हुए ऐप्लिकेशन फॉर्म और उसकी स्लिप के साथ एक टेंपररी अलॉटमेंट नंबर जरूर नोट करें।

4) संबंधित अधिकारी को अपना ऐप्लिकेशन फॉर्म और उससे जुड़े सभी डॉक्युमेंट्स भेजें। यह अधिकारी सब डिवीजन अथवा जिला स्तर का अधिकारी होगा।

5) जब अधिकारी को यह ऐप्लिकेशन फॉर्म और उससे जुड़े डॉक्युमेंट्स प्राप्त होंगे तो आपका अलॉटमेंट नंबर पक्का हो जाएगा। यदि आपका फॉर्म पूरी तरह नहीं भरा है तो आपको यह वापस भेज दिया जाएगा।

6) जब आपके कागजात तैयार हो जाएंगे तो आपको खुद जाकर उन्हें कलेक्ट करना होगा।

7) अब मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत एक तारीख आपको दे दी जाएगी। आवेदक को सभी दस्तावेजों, ऐप्लिकेशन फॉर्म और गवाहों के साथ मैरिज ऑफिसर से मिलना होगा।

8) किसी भी शादी को कानूनी साबित करने के लिए आपको मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास यह प्रमाणपत्र नहीं है, तो आप अपनी शादी को वैध नहीं ठहरा सकते। शादी के बाद पासपोर्ट बनवाने या बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए या अन्य कई कामों में मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sadhguru Hindi Latest interview with Sadhguru. conversation with Sadhguru Sudhir Chaudhari Zee news

Tue Jun 16 , 2020
Sadhguru Hindi Latest interview with Sadhguru. conversation with Sadhguru Sudhir Chaudhari Zee news Jaggi Vasudev known publicly as Sadhguru,is an … source