बरबीघा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- महिला ने केनरा बैंक के प्रबंधक पर लगाया बदसलूकी का आरोप
अगर आपका खाता केनरा बैंक की बरबीघा शाखा में है तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है। बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से यहां लगातार ग्राहकों के खाते से पैसों की अवैध निकासी हो रही है और ग्राहक के मोबाइल पर मैसेज तक नहीं जाता है। अगर आप खाते से पैसा निकासी की जानकारी लेने शाखा प्रबंधक के पास जाएंगे तो आपको उनके दुर्व्यवहार का भी आपको सामना करना पड़ सकता है। केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत ऋतुराज कुमार के दुर्व्यवहार के कारण ही शुक्रवार को बरबीघा थाने में उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
अवैध पैसे की निकासी पर जांच का विषय
दरअसल, दिनकरनगर मोहल्ला निवासी ममता कुमारी नामक एक महिला का खाता से ₹28000 अवैध तरीके से निकल गया और उन्हें मोबाइल पर पैसा निकलने का मैसेज भी प्राप्त नहीं हुआ। महिला जब पैसा निकासी के संबंध में मैनेजर से मिलने पहुंचे तो उनके साथ उल्टे सीधे सवाल करके पुलिस को बुलाने की धमकी मैनेजर के द्वारा दी गई। जिससे महिला को यह शक हो गया कि मैनेजर की मिलीभगत से ही पैसे की निकासी की गई है।
महिला ने मैनेजर के ऊपर दुर्व्यवहार करने तथा उनके खाते से अवैध निकासी में मैनेजर की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, इस संबंध में बैंक मैनेजर ऋतुराज कुमार ने बताया खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन खरीदारी के लिए किया गया है जो जांच का विषय है। केनरा बैंक में यह पहला मामला नहीं है यहां ग्राहकों के खाते से लगातार छोटी छोटी रकम की निकासी चुपचाप तरीके से कर ली जाती है और ग्राहकों को पता भी नहीं चलता है।
0