कर्ज की अदायगी के लिए पहले किया 23 लाख रुपए का गबन, फिर अपहरण का नाटक

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपना कर्ज अदा करने के पहले 23 लाख 78 हजार का गबन किया। उसके बाद खुद के अपहरण का नाटक कर लिया। पुलिस ने आरोपित युवक व उसकी साजिश में शामिल उसके रिश्ते के साले को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 23 लाख 54 हजार रुपए भी बरामद कर लिये। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 14 अगस्त को ममता नामक एक महिला ने पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई थी कि उसका पति दिनेश कहीं गायब हो गया है। उसने दिनेश के अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। तभी क्रासिंग रिपब्लिक निवासी विकास जैन ने पुलिस को सूचना दी कि दिनेश उनकी लोहा मंडी स्थित स्टील की फर्म पर काम करता है और रुपए इकट्ठा करने करके लाता है। वह 23 लाख 78 हजार रुपए इकट्ठा करके ला रहा था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा। 

इसके बाद पुलिस और गंभीर हो गई और पुलिस ने दिनेश का फोन मिलाया तो वह स्विच आफ मिला। इसके बाद पुलिस ने दिनेश के खिलाफ 420 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया। जांच के बाद पुलिस ने दिनेश व उसके रिश्ते के साले को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दिनेश में बताया कि उस पर काफी ज्यादा कर्जा हो गया था और उसने कर्ज उतारने के लिए यह गबन किया था। उसका प्लान था कि अपहरण का नाटक करेगा और बाद में जब मामला ठंडा हो जाएगा तो वापस आ जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dhoni missed his last match at the crease by 2 inches, for the first time he was seen so sad on the field. | आखिरी मैच में 2 इंच से क्रीज पर पहुंचने से चूके थे धोनी; तब स्टंप्स ही नहीं दिल भी टूटे थे, पहली बार मैदान पर उन्हें दुखी देखा था

Sun Aug 16 , 2020
Hindi News Sports Cricket Dhoni Missed His Last Match At The Crease By 2 Inches, For The First Time He Was Seen So Sad On The Field. 4 घंटे पहले कॉपी लिंक यह फोटो 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की है। तब महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रन […]