After Mumbai’s victory, Hardik Pandya said – he was very happy when Punjab captain Lokesh Rahul handed over the last over off-spinner Krishnappa; 25 runs were scored in the last over | मुंबई के जीत के बाद हार्दिक पंड्या बोले- पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने आखिरी ओवर ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा को सौंपा तो वह बहुत खुश हुए; आखिरी ओवर में 25 रन बने थे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • After Mumbai’s Victory, Hardik Pandya Said He Was Very Happy When Punjab Captain Lokesh Rahul Handed Over The Last Over Off spinner Krishnappa; 25 Runs Were Scored In The Last Over

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हार्दिक पंड्या ने 11 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए थे वह अंतिम ओवर में 1 छक्का भी मारा था

  • मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया
  • पंड्या और पोलार्ड के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई थी

आईपीएल-13 में गुरुवार की रात को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने192 रन का टारगेट पंजाब किंग्स इलेवन को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

पंड्या और पोलार्ड के बीच 67 रन की पार्टनरशिप

मुंबई के जीत के हीरो हार्दिक पंड्या और किरोन पोलार्ड रहे। मुंबई के 191 रन की पारी में कप्तान रोहित शर्मा (70) के अलावा पोलार्ड ने 20 बॉल पर नाबाद 47 रन और हार्दिक पंड्या ने 11 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए थे। इन दोनों के बीच 23 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप भी हुई।

आखिरी ओवर में बने थे 25 रन

पोलार्ड और हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाए थे। पंजाब के कप्तान ने पारी की आखिरी ओवर की जिम्मेवारी ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को सौंपी थी। हार्दिक पंड्या ने कहा – जब आखिरी ओवर में बाॅलिंग करने के लिए कृष्णप्पा गौतम आए तो, मैं काफी खुश हुआ। मैने और पोलार्ड ने आपस में बात की, जो भी बॉल को मिस करेगा, वह एक रन लेकर दूसरे को स्ट्राइक देगा। हमारी योजना काम आई।

इस ओवर में कुल 25 रन बने थे और चार चौक्के लगे थे। ओवर के दूसरे बॉल पर हार्दिक पंड्या ने छक्का मारा था। तीसरे बॉल पर एक रन बने थे। जबकि अंतिम तीन बॉलों पर पोलार्ड ने छक्का मारा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET 2020| National testing agency released question paper of all languages, candidates can download the paper from official website ntaneet.nic.in | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए सभी लैंग्वेज के क्वेश्चन पेपर, ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Career NEET 2020| National Testing Agency Released Question Paper Of All Languages, Candidates Can Download The Paper From Official Website Ntaneet.nic.in 33 मिनट पहले कॉपी लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2020 के सभी लैंग्वेज के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स […]

You May Like