DC vs RCB, IPL 2020 Live Cricket Score Updates Dubai: Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals, Match 19 of Indian Premier League 2020 | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला किया; मोइन अली प्लेइंग इलेवन में

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • DC Vs RCB, IPL 2020 Live Cricket Score Updates Dubai: Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals, Match 19 Of Indian Premier League 2020

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 10 रन बनाते ही ओवरऑल टी-20 में 9 हजार रन बनाने पहले भारतीय बन जाएंगे। -फाइल फोटो

आईपीएल के 13वें सीजन का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान कोहली ने टीम में दो बदलाव किए हैं। एडम जम्पा की जगह मोइन अली और गुरकीरत सिंह मान की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है। वहीं, दिल्ली में चोटिल अमित मिश्रा की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। दिल्ली की टीम मैच में नई जर्सी के साथ उतर रही है। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

टीम के ओपनर शिखर धवन और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका भी है। धवन 50 रन बनाते ही लीग में सबसे ज्यादा 38 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे। वहीं, कोहली 10 रन बनाते ही ओवरऑल टी-20 में 9 हजार रन बनाने पहले भारतीय बन जाएंगे।

मैच जीतने वाली टीम टॉप पर पहुंचेगी
बेंगलुरु के पास सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। जो टीम यह मैच जीतेगी, वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। पिछले 17 मैच की बात करें, तो दिल्ली सिर्फ 3 बार ही बेंगलुरु को हरा पाई है। उसमें से दिल्ली ने 2 मैच तो पिछले सीजन में ही जीते हैं।

दोनों टीमों ने सीजन में 3-3 मैच जीते
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली और बेंगलुरु ने 4 में से 3-3 मैच जीते हैं। दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और बेंगलुरु ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

सीजन में दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला और जीता
सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली दोनों ने 1-1 सुपर ओवर खेला और जीता है। दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब और बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया था। दोनों ही सुपर ओवर दुबई में ही खेले गए थे।

दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर्स

आरसीबी में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, बेंगलुरु को भी खिताब का इंतजार

दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम को हार ही मिली।

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट दिल्ली से बेहतर

लीग में आरसीबी का सक्सेस रेट (47.79%) दिल्ली (44.41%) से बेहतर है। बेंगलुरु ने अब तक कुल 185 मैच खेले हैं। 87 में उसे जीत मिली, जबकि 94 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, दिल्ली ने अब तक कुल 181 मैच खेले हैं। 80 में उसे जीत मिली और 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rose Valley returned Rs 10,500 crore to investors: ED

Mon Oct 5 , 2020
KOLKATA: Rose Valley, which is under the concurrent probe of the CBI and ED for allegedly defrauding investors, has already returned around Rs 10,500 crore out of Rs 17,520 crore raised from them, an official said on Monday. He said the ED had also attached properties worth Rs 4,500 crore […]

You May Like