khaskhabar.com : सोमवार, 17 अगस्त 2020 1:29 PM
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सियासत शुरू हो गया है। बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक की नौ साल बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में वापसी हो गई है। रजक को तेजस्वी यादव ने पटना में राबरी आवास पर सोमवार को राजद की सदस्यता दिलाई। राजद के सदस्यता ग्रहण करने के बाद रजक ने कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई कभी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आज बडे बयान दिए जाते हैं, लेकिन बिहार में कहीं कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने अपने घर में फिर से वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि बिहार में आज दलितों के साथ धोखा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, जदयू के पहले मै राजद में भी मंत्री रहा था। मेरे लिए कभी भी पद मायने नहीं रखता। उन्होंने जदयू से निष्कासन को गलत बताते हुए कहा कि जो पार्टी खुद के संविधान को सुरक्षित नहीं रख सकती उससे क्या अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जदयू में अभी भी कई लोग परेशान हैं। उन्होंने कुछ और मंत्रियों के राजद में आने की संभावना जताते हुए कहा, “आगे-आगे देखिए होता है क्या?
वहीं आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने कहा श्याम रजक अपने पुराने और असली घर में आए इसकी हम सब लोगों को खुशी है। एक बात स्पष्ट है कि जनता दल यूनाइटेड हो या डबल इंजन की सरकार हो, जिस प्रकार से सरकार चल रही है उसमें जनप्रतिनिधियों का कोई महत्व और सम्मान नहीं रह गया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Sacked Minister Shyam Rajak will join RJD today, Tejashwi Yadav will press conference after some time