Bihar elections: Prakash Javadekar said – Chirag LJP will remain only as a vote-cutting party, Patna News in Hindi

1 of 1

Bihar elections: Prakash Javadekar said - Chirag LJP will remain only as a vote-cutting party - Patna News in Hindi




पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन करीब आते जा रहे हैं वहीं राजनीतिक बयानबाजियां तेज होती जा रही है। चुनाव से ठीक पहले बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही एलजेपी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने एलजेपी को लेकर बयान दिया है उन्होंने ने कहा है कि एलजेपी बिहार के चुनावों में कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी. एलजेपी बिहार के चुनावों में सिर्फ एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी. प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया है कि बिहार में केवल चार पार्टियां (बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी) ही साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।

संबित पात्रा का लोजपा पर हमला, कहा- बिहार में भाजपा की कोई बी, सी और डी टीम नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से रिश्ते पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सफाई दी है। भाजपा ने कहा है कि बिहार में लोजपा के साथ उसका कोई रिश्ता नहीं है। बिहार में भाजपा की कोई बी, सी और डी टीम नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जिस प्रकार से लोजपा के नेताओं द्वारा आज सुबह से नाना प्रकार के इंटरव्यू भिन्न-भिन्न जगहों पर दिए जा रहे हैं, वह अपने आप में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा, बिहार में लोकतंत्र, विकास और स्थिरता के लिए ये चुनाव लड़ा जा रहा है। जहां हम एक तरफ अपनी पार्टी की स्थिरता, बिहार की स्थिरता और लोकतंत्र के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं लोजपा अपने अस्तित्व के लिए चुनाव लड़ रही है। संबित पात्रा ने कहा, स्पष्ट रूप से भाजपा ये बताना चाहती है कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी का ही गठबंधन है, यही मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। हम स्पष्ट बता रहे हैं कि न तो हमारी कोई बी टीम है और न ही सी और डी टीम है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Bihar elections: Prakash Javadekar said – Chirag LJP will remain only as a vote-cutting party



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sayantani Ghosh and Alka Tiwari join the cast of Barrister Babu : Bollywood News

Fri Oct 16 , 2020
Colors’ Barrister Babu is the story of a couple bound in child marriage where the husband persuades his better-half, who happens to be a minor, to study instead of indulging in household chores. The journey of how these two kids manage to overcome all the obstacles has been winning the […]

You May Like