khaskhabar.com : सोमवार, 17 अगस्त 2020 3:38 PM
पटना। बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए नीतीश सरकार ने लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, अब राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले 16 अगस्त तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई थी।
बता दे कि बिहार में कोरोना के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 461 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 72 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 31 हजार से अधिक है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। हालांकि, लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है।
राज्य सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां जारी रखी हैं। रात 10 से सुबह 5 बचे तक का रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। दुकानों और बाजारों को समय और बाकी नियमों के हिसाब से आवश्यक प्रतिबंधों के अधीन संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। राज्य में शॉपिंग मॉल, धर्म स्थल जिमअभी नहीं खुलेंगे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Bihar lockdown till September 6, order issued by Nitish government