Patna police team will inquire about the doctor who treated Sushant, will also take information about drugs and his dosage | सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर से पूछताछ करेगी पटना पुलिस की टीम, दवाओं और उनके डोज की भी लेगी जानकारी

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Patna Police Team Will Inquire About The Doctor Who Treated Sushant, Will Also Take Information About Drugs And His Dosage

पटना18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सीए व अकाउंटेंड से भी होगी पूछताछ, दाेनों से मांगा जाएगा बैंक एकाउंट के एक साल का डिटेल

पटना पुलिस काे सुशांत मामले में मंुबई पुलिस ने केस डायरी नहीं दी है। पुलिस उस डाॅक्टर से भी पूछताछ करेगी जिसने सुशांत का इलाज किया। डाॅक्टर से इस बात की जानकारी ली जाएगी कि सुशांत काे काैन लेकर अाता था। उसे काैन बीमारी थी। काैन-काैन दवाएं चलीं। किस-किस दवा काे कितना डाेज देना था। दवा काैन लाता था। फीस काैन पेड करता था। उसे क्या मानिसक बीमारी थी, डेंगू था या फिर काेई और बीमारी थी। वह किस तरह बिहैव करता था। क्या रिया या उसके परिजन भी सुशांत काे लेकर डाॅक्टर के पास आते थे। पटना पुलिस की टीम सुशांत के सीए व अकाउंटेंड से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। पूछताछ के दाैरान इन दाेनाें से पिछले एक साल का डिटेल मांगा जाएगा। कहां-कहां रकम का ट्रांजंक्शन हुआ। कितनी-कितनी रकम किस-किसके खाते में गई और सुशांत के खाते में किस-किस खाते से रकम आई। दाेनाें से पूछताछ के बाद पूरा ब्याेरा लिया जाएगा। सुशांत के ईमेल, वाट्सएप, मैसेंजर पर भी पुलिस की नजर है। इस मामले में पटना पुलिस की टेक्निकल टीम काे भी लगाया गया है। मुंबई से मिले इनपुट के बाद टेक्निकल टीम जांच करने में जुटी है।

साथ ही इसके लिए मुंबई पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है। सुशांत का लैपटाॅप रिया के पास ही है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत की सेक्रेटरी दिशा सालियान का पटना पुलिस ने मुंबई पुलिस से पाेस्टमार्टम, एफएसएल, फिंगर प्रिंट वे उसके सुसाइड से जुड़ी सारे दस्तावेज की मांग की गई है। सुशांत की माैत के करीब एक सप्ताह पहले दिशा ने सुसाइड कर लिया था।

पुलिस बैंक जाकर लेगी सुशांत के खाताें का स्टेटमेंट

काेटक महिंद्रा बैंक मुंबई जहां सुशांत का एकाउंट था। यहीं के खाते से 15 कराेड़ निकाले जाने का आराेप रिया व उसके परिजनाें पर सुशांत के पिता ने लगाया है। पुलिस बैंक जाकर यह पता लगाएगी कि कब-कब बाॅलीवुड स्टार के खाते से किस-किस के खाते में कब-कब और किस तरह रकम का ट्रांजक्शन हुआ। दरअसल सुशांत की तीन कंपनी थी। दाे कंपनी में सुशांत की पार्टनर रिया थी जबकि एक कंपनी में रिया का भाई शाेविक चक्रवर्ती था।

चचेरे भाई ने कहा-करण जौहर से भी हो पूछताछ
सुशांत के चचेरे भाई व भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि सुशांत की मौत से परिवार सदमे में था। किसी तरह उबर रहा है। इसी क्रम में कई बातें हमारे संज्ञान में आईं, जिसके आधार पर राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। बिहार पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है। सुशांत के खाते से बड़ी रकम रिया के खाते में ट्रांसफर की गई। सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस को करण जौहर से भी पूछताछ करनी चाहिए।

आत्महत्या करने की कोई वजह नहीं थी : मुश्ताक
सुशांत के साथ दो फिल्मों में बड़ी स्क्रीन साझा कर चुके जम्मू के अभिनेता मुश्ताक काक ने कहा कि सुशांत मानसिक रूप से काफी मजबूत थे और उनके आत्महत्या जैसे कदम उठाने की कोई वजह नहीं थी। मुश्ताक ने सुशांत के साथ एम एस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी (2016) और काई पो चे (2013) में काम किया था। मुश्ताक ने कहा कि वह यह समझने में अब तक विफल रहे हैं कि इतने मजबूत दिमाग वाले व्यक्ति ने कैसे यह कदम उठाया। उन्होंने कहा,“ मुझे लगता है कि सुशांत सिंह एक बड़े दिल वाले व्यक्ति थे, जो बिहार से मुंबई तक आए, संघर्ष किया और प्रसिद्धि अर्जित की।’

संजय झा बोले- एफआईआर से जगी न्याय की उम्मीद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वह सबकुछ बताया, जो अब पटना पुलिस की एफआईआर में है। सुशांत मामले के वकील विकास सिंह ने पटना पुलिस की एफआईआर के लिए सुशांत के परिजनों की तरफ से मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के प्रति आभार जताया।

इधर, संजय कुमार झा ने पूछे जाने पर कहा कि सबकुछ सुनने-जानने के बाद मुख्यमंत्री खुद चाहते हैं कि इस मामले में न्याय हो; सुशांत बिहार का लड़का था; यहां बच्चा था। नीतीश कुमार त्वरित न्याय में भरोसा करते हैं। उन्होंने बिहार में स्पीडी ट्रायल और फास्ट ट्रैक कोर्ट की अवधारणा को खूब अंजाम दिलाया, अपराध के कारगर नियंत्रण में इसकी बड़ी भूमिका रही। बहरहाल, पटना पुलिस की एफआईआर से सुशांत के लाखों प्रशंसकों में न्याय की उम्मीद जगी है।
असली सच्चाई सबके सामने आए: संजय के अनुसार सुशांत के मामले में यह पहला एफआईआर है। मुंबई पुलिस अभी जांच ही कर रही है। दरअसल, जिस रहस्यमयी परिस्थिति में सबकुछ हुआ और अब सुशांत के पिता ने जो सब पुलिस को बताया है, ऐसे में सभी लोग यही चाह रहे हैं कि असली सच्चाई, वाजिब कारण सामने आए। चूंकि एफआईआर में स्पष्ट और स्पेसफिक नाम है, जो मुंबई में जारी जांच को दूसरी दिशा में बढ़ा हुआ बताता है। सुशांत के पिता पटना में रहते हैं। 74 साल के बुजुर्ग हैं। आवाजाही में दिक्कत है। इस घटना के सबसे ज्यादा प्रभावित वही हैं। सो, स्वाभाविक तौर पर यहीं एफआईआर कराए।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की नीतीश से बात

सुशांत मामले में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की। बातचीत के बाद स्वामी ने ट्वीट करके कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए हर कदम उठाने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा है कि उन्हें सीबीआई जांच से कोई आपत्ति नहीं है। वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। स्वामी ने कहा कि सुशांत मामले में बिहार पुलिस की कार्रवाई तारीफ के काबिल है। दूसरी ओर मुंबई पुलिस की मानसिकता का भी पता चल गया है।

सुशांत के नाम पर बने अस्पताल और स्मारक
कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पटना में बड़ा अस्पताल और एक स्मारक बने। उन्होंने बिहार सरकार से ऐसा करने के लिए कहा है। उनके अनुसार सुशांत के केस में पूरा न्याय मिलना ही चाहिए और जो भी दोषी मिले उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मुझे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा गृह मंत्री ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में कारगर जांच हो रही है; जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनको कड़ी सजा मिलेगी। बिहार पुलिस या जिनके पास भी इस मसले से जुड़ी जो सूचना होगी, उसे जांच का हिस्सा बनाया जाएगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Seth Rogen And Call Me By Your Name Director Teaming For Movie About Famous Hollywood Sex Worker

Thu Jul 30 , 2020
For those unfamiliar with Scotty Bowers, he served as a Marine during World War II and saw action at the Battle of Iwo Jima. After the war ended, Bowers began his sexual career and ultimately became a hustler and date-arranger for numerous Hollywood stars, both straight and LGBTQ, from the […]

You May Like